उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

फिर कमाल:Graphic Era कर परचम फिर फहरा:देश के Top-50 में शुमार:Chairman कमल घनशाला-VCP राखी संग शिक्षकों-Staff का जश्न:शिक्षा संग हर मोर्चे पर आगे GEDU

Chetan Gurung  

Higher-Technical-Medical Education के साथ ही राष्ट्रीय कर्तव्य-Sports को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहने वाली Graphic Era Deemed University ने एक बार फिर जलवा कायम करते हुए India के Top-50 विश्वविद्यालयों की List में जगह बनाने का श्रेय अर्जित किया। इस कमाल को उसने लगातार छठी बार अंजाम दिया। विवि समूह (GEGI) के Chairman डॉ कमल घनशाला और VCP राखी घनशाला ने इस उपलब्धि पर सभी विवि Staff-शिक्षकों को बधाई देते हुए इस मेहनत और लगन को बनाए रखने की उम्मीद जताई।

Top-50 (48वीं) में शुमार हो के GEDU ने देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में खुद का दर्जा और बढ़ा लिया। वह राज्य का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है, जो लगातार देश के शीर्ष-100 विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में शामिल हो रहा। विवि को बेहतरीन प्लेसमेंट और नई खोजों के एक से जुड़े शोध कीर्तिमान स्थापित करने के लिए भी जाना जाता है। केंद्र ने आज वर्ष-2025 की NIRF रैंकिंग जारी की। पिछले साल ग्राफिक एरा इस रैंकिंग में 52वें स्थान पर था।

विवि की Over all Ranking भी इस बार पहले से और बेहतर होकर 72 हो गई है। पिछले साल यह 79 थी। रैंकिंग  में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में ग्राफिक एरा को इस बार भी 52-मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए इस बार 52वीं रैंक मिली है। पिछले साल 59वीं रैंक मिली थी। इस उपलब्धि पर विवि में GEGI समूह के प्रमुख घनशाला ने VCP राखी और सभी शिक्षकों-स्टाफ के साथ खुशियां मनाईं। मिठाइयां बांटी गई।  Students ने Dance किया। कमल-राखी पर फूलों की बारिश करके खुशी जाहिर की गई।

इस बार ग्राफिक एरा का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी नए कीर्तिमान कायम कर रहा। डॉ घनशाला ने कहा कि शिक्षा को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने और विश्व की सबसे नई टेक्नोलॉजी से प्रयोगशालाओं को जोड़ने के कारण प्लेसमेंट के क्षेत्र में विवि ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। विश्वविद्यालय एक के बाद एक नई खोजों के रूप में दुनिया को उपहारों की सौगात दे रहा है।

डॉ. घनशाला ने कहा कि रैंकिंग में यह सुधार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली शिक्षा की उच्च गुणवत्ता,  उद्योग जगत की अगले वर्षों की जरूरतों के अनुरूप कोर्स तैयार करने,  प्लेसमेंट में नए कीर्तिमान स्थापित करने और देश विदेश में उच्च शिक्षित फैकल्टी के कारण हुआ है। Celebration में VC डॉ नरपिंदर सिंह, Pro-VC डॉ संतोष S सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के VC डॉ अमित आर भट्ट भी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button