अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडपर्यटनराष्ट्रीय

2 साल बाद होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों पर CM पुष्कर की सख्त ताकीद,`दिव्य स्वरूप देने-भव्यता में कोई कसर नहीं रहे’:श्रद्धालु अच्छी यादों के साथ लौटें

Permanent Works के लिए October-2026 की Deadline

Chetan Gurung

सियासी वायुमंडल में तैरते फुसफुसाहटों को धता बताते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने 2 साल बाद (साल-2027) हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए आज मेला क्षेत्र से मुताल्लिक MLAs संग समीक्षा बैठक की और आला अफसरों को तमाम सख्त ताकीद दी। उन्होंने October-2026 की Deadline Permanent Works के लिए तय कर दी।

मुख्यमंत्री ने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर बाँट के उनको तय वक्त पर पूरा करने और सभी महकमों को मिल जुल के Task पूरा करने की हिदायत दी।   सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ किया कि भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन कराना राज्य सरकार की Top Priority है। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने मेला संबंधित सभी कार्य विस्तारित क्षेत्र और मास्टर प्लान को ध्यान में रख के अंजाम देने और Master Plan में सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट, कैम्प स्थलों को Identify कर उसी के मुताबिक आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करने के लिए कहा। भीड़ का दवाब कम करने के लिए नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट का विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत भी समय से पूरी करने की दरकार जताई। सरकारी भूमि, सड़कों से अतिक्रमण सख्ती से हटाने के लिए निर्देश दिए।

CM पुष्कर ने कहा कि UIIDB हरिद्वार गंगा कॉरिडोर में जो भी कार्य कर रहा है, उनको कुंभ के मद्देनजर प्राथमिकता पर पूरा करें। निर्माणाधीन बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास को जल्द पूरा किया जाए। श्यामपुर, गैंडीखाता एवं चण्डीघाट क्षेत्र में विशेष टेंट लगाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करें। कुंभ क्षेत्र में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। PSD ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन योजना, पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने,शटल सेवा पर गौर करने,मंसा देवी, चंड़ी देवी पैदल मार्ग के सुदृढीकरण का कार्य समय से पूरा करने पर बल दिया।

उन्होंने महिला श्रद़धालुओं की सुविधा के लिए पिंक टायलेट और चेंजिंग रूम की भी पर्याप्त व्यवस्था करने, हर की पैड़ी में श्रद्धालुओं के लिए आरती और बैठने की बेहतर व्यवस्था करने के लिए भी कहा।  श्रद़धालुओं की सुरक्षा से संबंधित सभी इंतजाम समय से पूरा करने और भीड़ प्रबंधन पर भी गंभीरता से कार्य करने की हिदायत दी। हर घाट पर Life Guard,Safety Rope और Motor Boat की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि श्रद़धालु उत्तराखंड से अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हों,मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल, एम्बुलेंस व मोबाइल चिकित्सा दल की व्यवस्था की जाए। मेला प्रबंधन में IT व Digital Services का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो। श्रद्धालुओं को रियल-टाइम सूचना दी जाए। Mobile App,Helpline और Information Centre स्थापित करें।

उन्होंने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को कुंभ मेला तैयारी की समीक्षा हर 15 दिन में करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक (हरिद्वार) मदन कौशिक, प्रेमचंद अग्रवाल, आदेश चौहान, रेनू बिष्ट, रवि बहादुर, अनुपमा रावत,DGP दीपक सेठ, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, लालरिन रैना फैनई, R मीनाक्षी सुंदरम मौजूद थे।

सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, डॉ पंकज पांडेय, डॉ R राजेश कुमार, धीराज सिंह गर्ब्याल, युगल किशोर पंत, मेलाधिकारी सोनिका और वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय,IG (गढ़वाल) राजीव स्वरूप एवं संबंधित DMs मयूर दीक्षित-सविन बंसल एवं SSPs अजय सिंह,प्रमेन्द्र दोभाल मौजूद थे।

 

—-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button