
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने Top Brass Officers को आज अवाम से जुड़े सार्वजनिक मसलों और कानून-व्यवस्था,Drugs पर सख्त Operation चलाने तथा Monsoon खत्म होते ही फौरन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और इसके लिए अभी से टेंडर Process पूरा करने की हिदायतें दीं। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि वह Districts में क्या-क्या हो रहा है, उसका जायजा लेने के लिए सड़क मार्ग से सफर करेंगे।
PSD ने सभी संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरों से नियमित निगरानी करने,राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने,Night Patrolling और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की Monsson के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए Special Drive चलाया जाए। इस बार भीषण बारिश ने राज्य की सड़कों को ध्वस्त,बेहाल और गड्ढों से कुरूप कर डाला है।बारिश ने सड़कों का ये हाल कर दिया है कि लोगों के लिए इन रास्तों से गाड़ियों में गुजरना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत और उनको गड्ढा मुक्त कराने के लिए टेंडर Process अभी पूरा करें। उन्होंने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक पूरे राज्य में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी जनपदों में सेवा, जनजागरूकता एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने एक अहम ऐलान अफसरों के सामने ये किया कि वह हर Districts के हालात और व्यवस्थाओं का और बारीकी से जायजा लेने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। रेत मिश्रित नमक से संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नमूना लेकर जाँच करने और दोषी पाए जाने पर संबन्धित के खिलाफ कठोर Action लेने के निर्देश भी दिए।
Drugs को हर हाल में खत्म करने के लिए मौजूदा अभियान को और तेज करने के निर्देश भी CM PSD ने दिए। बैठक में प्रमुख सचिव (CMO) RK सुधांशु, सचिव (Home) शैलेश बगोली, DGP दीपम सेठ, ADG अजय प्रकाश अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद थे।