Big News::Tractor-Rubber Boat पर CM पुष्कर!बाढ़ के मारों का दुख-दर्द जानने-बांटने मूसलाधार बारिश में ही DM-SSP साथ ले के हरिद्वार के लक्सर पहुँच गए:पानी से डूबे खेतों-ज़मीनों का लिया जायजा:राहत अभियान को रफ्तार देने की हिदायत
रास्ता न होने पर भी डूबे खेतों से गुजर लोगों संग कायम किया राब्ता

Chetan Gurung
पहाड़ों में डेरा डाल के बादल फटने से पैदा हालात में लोगों को राहत दिलाने के बाद आज CM पुष्कर सिंह धामी बाढ़ और बारिश के मारों का दुख-दर्द बांटने और मदद करने के लिए मूसलाधार बारिश में ही Tractor पर सवार हो के अफसरों संग हरिद्वार के लक्सर के मुसीबतजदा गांवों-इलाकों में पहुँच गए। उन्होंने परेशानहाल लोगों की तकलीफ को जल्द दूर करने और पूरी मदद करने की हिदायत मौके पर दी। PSD ने बाढ़ से डूबे खेतों के बीच से Rubber Boat पर भी सवार हो के लोगों से राब्ता कायम किया।
किसी भी किस्म के कुदरती प्रकोप और कठिनतम हालात के बावजूद मौके पर पहुँच जाना फिर राहत-मदद अभियान की अगुवाई हाथों में लेना मुख्यमंत्री PSD की पहचान और अदा बन गई है। उत्तरकाशी के धराली फिर चमोली के थराली के बाद चंपावत-टनकपुर में भी वह बाढ़ सरीखे हालात और संकट को देखने तथा हालात जल्द से जल्द माकूल कर लोगों को राहत दिलाने पहुंचे। सिल्क्यारा Tunnel हादसे के दौरान भी उनकी भूमिका लोग भूले नहीं हैं।
बारिश के खूनी तेवर और उससे लोगों में पैदा खौफ-संकट के मद्देनजर CM पुष्कर मंगलवार को पहले हरिद्वार के लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे तो बारिश का रौद्र रूप कायम था। सरकार के मुखिया को ऐसे विकट हालात में भी ट्रैक्टर पर ही पहुँच जाते देख ग्रामीण और प्रभावित इलाकों के लोग हैरान और उम्मीदों से भरे दिखाई दिए। उनसे CM ने बात कर उनकी दिक्कतों को सुना और जल्द से जल्द उनको राहत दिलाने का वादा करने के साथ ही अफसरों को Action लेने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था ठोस ढंग से की जाए। राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँगे और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से हर मुमकिन मदद दी जाएगी।
उन्होंने ध्वस्त हो गई सड़कों, पुल एवं जल से घिरे घरों का जायज़ा लेने के दौरान अफसरों से कहा कि जरूरत पड़े तो परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। किसानों को हुई फसल क्षति का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू की जाए। स्वास्थ्य शिविर लगा के ईलाज करें। विधायक प्रदीप बत्रा, DM मयूर दीक्षित और SSP प्रमेन्द्र डोभाल भी मुख्यमंत्री के साथ थे।