अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

CM पुष्कर ने बनबसा-टनकपुर में बारिश से पैदा हालात का जायजा लिया:कोई भी तकलीफ लोगों को न होने देने की हिदायत:हालात देख 4 धाम-हेमकुंड साहब यात्रा 5 सितंबर तक रोकने के आदेश

Chetan Gurung

पूरे उत्तराखंड में बारिश के Non Stop जानलेवा तेवर के मद्देनजर CM पुष्कर सिंह धामी हर उस जगह पहुँच रहे, जहां खतरा अधिक दिख रहा। वह मौके पर ही अफसरों को जरूरी कदम तत्काल उठाने की हिदायत दे रहे। आज उन्होंने बनबसा और टनकपुर में बारिश के हालात का जायजा लेने के साथ ही हालात की गंभीरता देखते हुए फिलहाल 5 सितंबर तक 4 धाम यात्रा और हेमकुंड साहब यात्रा को रोकने के निर्देश दिए। Commissioner (गढ़वाल) विनय शंकर पांडे ने इसके आदेश जारी कर दिए।

मुख्यमंत्री ने बनबसा और टनकपुर में मौके पर पहुँच के हालात को देखा और अफसरों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को दवाइयाँ-भोजन-साफ पीने का पानी और अन्य जरूरतें मुहैया कराने में कोई लापरवाही न की जाए। लोगों को दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। उनको शेल्टर होम में ठहराने के साथ ही उनके पुनर्वास से जुड़ी दीर्घकालीन योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि हर प्रभावित परिवार के साथ सरकार खड़ी है।

DM (UDN) नितिन भदौरिया और SSP (UDN) मणिकांत मिश्र भी CM PSD के साथ थे। पूरा पहाड़ और कई मैदानी हिस्से इन दिनों बारिश के खौफनाक तेवरों से बेहाल हैं। पहाड़ों में जगह-जगह बोल्डर गिर रहे। Land Slide हो रहे। बारिश के कारण गाड़ियों पर 100 फीसदी नियंत्रण नहीं हो पा रहा। लगातार हादसों में लोगों की जानें जा रही। घायल हो रहे। मैदानों में बाढ़ कहर ढा रही। ऐसी सूरत में बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा भी खतरे की जद में आ गई हैं।

हालात को देखते हुए आज से ही 5 सितंबर तक सभी धार्मिक यात्राओं को सरकार ने रोक दिया। Commissioner पांडे की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सभी पुलिस चौकियों और थानों के जरिये लोगों और श्रद्धालुओं को यात्रा फिलहाल टालने और सुरक्षित जगह पर रुके रहने के लिए कहा गया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button