उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Gvt Uniform Job में अग्निवीर आरक्षण की नियमावली जारी:CM पुष्कर ने पूरा किया वादा:10 फीसदी क्षैतिज Reservation

Chetan Gurung

पुष्कर सरकार ने सेना में सेवा देने वाले राज्य के अग्निवीरों को Uniform Government Jobs में आरक्षण देने संबंधी नियमावली आज जारी कर दी। CM PSD ने इसका ऐलान और वादा किया था।

शासनादेश के मुताबिक अग्निवीरों को विभिन्न विभागों की वर्दीधारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान कर दिया है। सोमवार को कार्मिक एवं सर्तकता विभाग की ओर से विधिवित तौर पर उत्तराखंड राज्याधीन सेवाओं में समूह `ग’ के सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

CM Pushkar Singh Dhami

—————-

राज्य में Uniform Service में काफी तादाद में हुआ सेवा करते हैं। उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय को इस लिहाज से Master Stroke समझा जा रहा। इसमें पुलिस आरक्षी (Civil/PAC), SI, PAC Platton Commander, अग्निशामक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, बंदी रक्षक, उप कारापाल, वन आरक्षी, वन दरोगा, आबकारी सिपाही, प्रवर्तन सिपाही और सचिवालय रक्षक पद शामिल हैं।

मुख्यमंत्री PSD ने इस आदेश पर कहा,“देश की सेवा कर लौटे पूर्व अग्निवीर प्रदेश का गौरव हैं। उन्हें सम्मान और रोजगार का अवसर देना हमारी जिम्मेदारी है। यह नियमावली उनके भविष्य को सुरक्षित करेगा”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button