
Chetan Gurung
राजधानी देहरादून समेत राज्य के तकरीबन हर जिले में बारिश के खौफनाक-कातिलाना अंदाज को देख 1 से 12वीं Class तक के हर सरकारी और गैर सरकारी Schools और आंगनवाड़ी केंद्र Monday को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आसमान से बरस रहे पानी के कहर को देख CM पुष्कर सिंह धामी ने सभी को अगले कुछ और दिन Extra Alert रहने की ताकीद की।
CM Pushkar Singh Dhami बारिश से पैदा हालात का VC के जरिये जायजा लेते हुए
——-
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि देहरादून,टिहरी,पौड़ी और हरिद्वार में बारिश के कारण हालात गंभीर रहेंगे। उसने Red Alert जारी किया। अल्मोड़ा-चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर,उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर में Orange Alert जारी किया है। कहीं बहुत तेज और कहीं बिजली के साथ भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है।
बारिश के हालात के चलते मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी संबधित जिलों के DMs ने स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर छुट्टी के आदेश जारी किए। इसको सख्ती से लागू किया जाएगा। हालात से पैदा आशंका को देख CM पुष्कर ने आज न सिर्फ हालात की समीक्षा की बल्कि उधम सिंह नगर में नानक सागर डैम का निरीक्षण भी बारिश के बीच छतरी ओढ़ के किया।
उन्होंने अफसरों को लगातार बेहद सतर्क रहने और हालात पर कड़ी नजर 24 घंटे रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिन बारिश के प्रकोप के चलते बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। पहाड़ों में Land Slide और मैदानों में बाढ़-जल भराव की आशंका है।
मुख्यमंत्री ने शासन और जिले के अफसरों से बैठक से हालत की रिपोर्ट ली। अफसरों को Field में रहने के निर्देश दिए। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने की हिदायत भी दी गंगोत्री Highway को Traffic के लिए सुरक्षित करने के लिए कहा।