अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

और कुछ दिन Extra Alertness की जरूरत-CM पुष्कर:अफसरों को हिदायत,`सड़कों-बुनियादी सुविधाओं की बहाली पर विशेष ज़ोर लगाएँ’: 4 धाम यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त करें:अतिक्रमण न होने दें:नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों की जान को खतरा हो तो Shifting कराएं’

आपदा राहत के लिए जरूरत होने पर शासन से बेहिचक Demand करें DMs

Chetan Gurung

पहाड़ों में बेहद अधिक हो रही बारिश और इसके चलते नुक्सान के मद्देनजर CM पुष्कर सिंह धामी ने आज लोगों को और कुछ दिन तक Extra Alert रहने के लिए कहा और अफसरों को सड़कों-बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने की हिदायत दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने शनिवार को प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं खतरे की संभावना वाले क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाने और आपदा प्रभावितों को तत्परता से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र को निरंतर तैयार रखने के निर्देश दिए। आपदा परिचालन केंद्र से जुड़े शासन के उच्चाधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों से आपदा प्रभावित इलाकों की Report ली। उन्होंने कहा कि आपदा पर किसी का जोर नहीं है, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव टीमें फौरन मौके पर पहुंच कर सराहनीय कार्य कर रही हैं। उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी क्षेत्र पर समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा की नदी के प्रवाह को बनाए रखने के लिए निकाले गए मलवे को नदी किनारे से हटाकर कहीं सुरक्षित स्थान में डंप किया जाए।

PSD ने कहा कि बारिश कम होने या थमने के बाद चार धाम यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। त्योहारों का मौसम भी आ रहा है। इसे देखते हुए सड़कों के सुधार एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सचिव (PWD) डॉ पंकज पांडे को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर तुरंत निकालें। कल हुई आपदा क्षति की भी ताजा रिपोर्ट ली। अवरुद्ध सड़कों को जल्द खोलने, पानी तथा विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि राहत व बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शासन से अपेक्षित किसी भी प्रकार के सहयोग की बेझिझक मांग करें। सचिव (आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास) विनोद सुमन को निर्देश दिए कि आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आवश्यक धनराशि जारी कर दें।

CM पुष्कर ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि खतरे की आशंका होने पर ऐसे लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर Shift किया जाए। नदी-नालों के किनारों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

PSD ने राज्य में स्थित बांधों पर हर समय सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के देते हुए कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने की पूर्व सूचना नियमित तौर पर जिला प्रशासन को दी जाए। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव (गृह) शैलेश बगौली, DGP   दीपम सेठ, आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पांडे, आयुक्त (कुमाऊं) दीपक रावत के साथ ही सभी जिलों के DMs तथा SSPs-SPs ने शिरकत की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button