
Chetan Gurung
United Kingdom की 10 Universities के प्रमुख पदाधिकारी आज Graphic Era विवि में एक साथ पहुंचे। विवि में उन Student का खासा जमावड़ा भी दिखा जो विदेश में पढ़ने की इच्छा रखते हैं।
United Kingdom Education Fair में अंतिम और पूर्व-अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और अवसरों से रूबरू कराया गया। यूनाइटेड किंगडम के लांचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ केंट, यूनिवर्सिटी ऑफ फील्ड्स, यूनिवर्सिटी का यॉर्क, लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग, डरहम यूनिवर्सिटी ने फेयर में शिरकत की।
UK के विवि के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम, मास्टर्स कोर्स इंटर्नशिप और भाषा सीखने के विशेष कार्यक्रमों के बारे में अहम जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल अफेयर्स के डिपार्टमेंट ने करवाया। इस अवसर पर इंटरनेशनल अफेयर्स के डीन डा. DR गंगोडकर, एग्जीक्यूटिव सूचित अरोड़ा मौजूद रहे।