
Chetan Gurung
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के 10 Chaptor Graphic Era University में भी बन गए हैं। विवि में आज BIS Corner और 10 विभागों में स्टूडेंट चैप्टर शुरू कर दिए गए। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और बीआईएस की साझेदारी में आज इस बाबत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
BIS (Northern Region) की Deputy Director General स्नेह लता ने कहा कि यह पहल छात्र-छात्राओं को नवाचार और मानकों की गहरी समझ देगी। साथ ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सशक्त भी बनाएगी। जब छात्र-छात्राएं गुणवत्ता और मानक की बारीकियों को आत्मसात करेंगे तभी वह उद्योग जगत में अपनी पहचान स्थापित कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर उनके लिए और नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि BIS हमारे देश के उत्पादों की रीढ़ है। इसके साथ जुड़कर छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता आश्वासन और मानकीकरण की दुनिया का प्रत्यक्ष परिचय मिलेगा।
बीआईएस के देहरादून ब्रांच ऑफिस के निदेशक सौरभ तिवारी ने भी संबोधित किया। मैकेनिकल, एयरोस्पेस, सिविल, बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनवायरनमेंट साइंस, एलाइड साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों में स्टूडेंट चैप्टर शुरू कर दिए गए। आने वाले समय में विवि में विशेष कार्यशालाओं, राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों और इंटर्नशिप कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संचालन वेदांशी नागर ने किया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के बीआईएस नोडल फैक्लटी डा. बृजेश प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के HoD डा. कपिल कुमार शर्मा, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के HoD डा. सुधीर जोशी, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के HoD डा. कीरत कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।