आंकड़ों से ऊपर International Trade-प्रो. व्लादिमीर:Graphic Era में व्याख्यान के दौरान बोले,`दो राष्ट्रों को जोड़ता है’

Chetan Gurung
रूस के मेगीमो यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. व्लादिमीर शपोवलोव ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को आंकड़ों से ऊपर सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मानवीय आदान-प्रदान के सशक्त सेतु का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रों को वास्तविक रूप से जोड़ता है ।
’भारत और रूस – व्यापारिक सहयोग एवं आर्थिक संभावनाएं‘ विषय पर व्याख्यान में प्रो. व्लादिमीर ने कहा कि भारत और उसका संबंध सिर्फ ऐतिहासिक मित्रता का प्रतीक नहीं है। आने वाले समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला मजबूत आधार है। व्यापार, निवेश, ऊर्जा, शिक्षा, रक्षा और आधुनिक तकनीक के क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग की संभावनाएं असीमित है। दोनों देश मिलकर विश्व मंच पर नए आर्थिक मानक स्थापित कर सकते हैं।
प्रो. व्लादिमीर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भारत-रूस के वर्तमान व्यापारिक आंकड़े, निवेश की स्थिति, ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की मजबूती तथा शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक तकनीक में उभरते अवसर को विस्तार से समझाया। डीन (इंटरनेशनल अफेयर्स) डा. DR गंगोडकर ने कहा कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने विश्व की अनेक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के साथ शैक्षणिक साझेदारी स्थापित की है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा से रूबरू हो सकेंगे बल्कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए वैश्विक अवसरों का सीधा लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर छात्र-छात्राओं को ग्लोबल सिटीजन बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं। उन्हें शिक्षा, शोध तथा करियर के नए आयाम प्रदान करते हैं। यह सत्र ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल अफेयर्स विभाग ने आयोजित किया। इस अवसर पर स्कूल आफ मैनेजमेंट के HoD डा. नवनीत रावत के साथ डा. शशांक सेमवाल, डा. योगेश भट्ट, डा. कीर्ति, सूचित अरोड़ा मौजूद रहे।