उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्रियों गडकरी-खट्टर से CM पुष्कर की Big Meeting:उत्तराखंड के लिए तमाम मदद की दरकार जताई:मिले आश्वासन:कुम्भ मेले के भव्य-सफल आयोजन पर भी हुआ मंथन

उत्तरकाशी आपदा में नुक्सान की Report दी-तेज पुनर्निर्माण की मांगी मदद

Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिजली मंत्री मनोहरलाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट के दौरान उत्तराखंड से संबन्धित मुद्दों पर दोनों से केंद्र सरकार की मदद की दरकार जताई। दोनों से उनको मदद का ठोस आश्वासन मिला।
गडकरी को मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न भागों में हाल ही में आई आपदा व अतिवृष्टि के कारण सड़कों और पुलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी दी और विशेष रूप से धराली क्षेत्र में सड़कों और पुलों के शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण का अनुरोध किया।

CM Pushkar Singh Dhami with Union Minister Nitin Gadkari in New Delhi during meeting

————-
मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों व पुलों की जानकारी साझा करते हुए केंद्र सरकार से शीघ्र सहायता प्रदान करने की आवश्यकता जताई। गडकरी ने सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। विद्युत मंत्री खट्टर से मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ-2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास तथा आवास योजनाओं से जुड़े विषयों पर सहयोग का अनुरोध किया।

CM Pushkar Singh Dhami’s Meeting with Union Minister Manoharlal khattar in New Delhi

———————–
PSD ने ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन से जुड़े ₹547.83 करोड़ की DPR को RDSS योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए ₹315 करोड़ के समान प्रस्ताव को भी RDSS योजना में शामिल करने और इसका भी जल्द अनुमोदन देने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत Whitelisting और Redeemable वाउचर प्रणाली के कारण निजी डेवलपर्स परियोजनाओं में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पूर्ववर्ती 40:40:20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को ही फिर लागू करने से योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सकेगी। EWS वर्ग के लाभार्थियों की असंगठित आय एवं कम CIBIL स्कोर के कारण अग्रणी बैंकों से ऋण सुविधा नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि बैंकों, NBFC,SLBC-RBI को इस विषय में विशेष दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने THDC की CSR निधि से ₹100 करोड़ के सहयोग का अनुरोध करते हुए कहा कि यह प्रयास “नमामि गंगे” कार्यक्रम को बल देगा और पर्यटन तथा स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा देगा।
CM ने कहा कि केंद्र से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने पर उत्तराखंड आगामी कुंभ के भव्य, सुरक्षित एवं पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील आयोजन के साथ-साथ आवास एवं आधारभूत संरचना विकास के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई प्राप्त करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button