
Chetan Gurung
विपक्षी दल Congress ने आज Summer Capital भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के पहले दिन खूब बवाल काटा लेकिन सरकार ने खर्चा-पानी और विकास योजनाओं से जुड़े 5315 Cr के Supplementary Budget को अपने बलबूते सदन में पारित करा लिया। हंगामे को CM पुष्कर सिंह धामी ने चुनावों में लगातार Congress को मिल रही शिकस्तों की हताशा और खीज करार दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5315 करोड़ रुपये का यह अनुपूरक बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए तैयार किया गया है। यह बजट सतत विकास, समावेशी विकास, नवाचार और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में उनकी सरकार का दृढ़ संकल्प है। सरकार का फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास पर है।
उन्होंने कहा कि किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया। राज्य में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के विश्राम गृह तथा शहीद व पत्रकार कल्याण कोष के लिए अनुपूरक बजट में तमाम प्रावधान किए गए हैं।



PSD ने कहा कि सरकार ने आपदा न्यूनीकरण और पर्यावरणीय संतुलन को भी प्राथमिकता दी है, ताकि ‘इकोलॉजी’ और ‘इकोनॉमी’ के बीच संतुलन बना रहे। भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग, और आपदा राहत हेतु प्रभावी बजटीय प्रावधान किए गए हैं। बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में रिस्पना-बिन्दाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, कुंभ मेला अवसंरचना, तथा पर्यटन विकास को भी विशेष महत्व दिया गया है।

CM Pushkar Singh Dhami welcomed Speaker Ritu Khanduri by giving Bouquet on the first day of monsoon session of assembly
————-

CM Pushkar Singh Dhami and LoP Yashpal Arya with Minister Subodh Uniyal during the Monsoon session of assembly in Bhararisain
—————
CM ने कहा कि सरकार ऋषिकेश को योग नगरी और हरिद्वार को आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध है। नन्दा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों को भी सशक्त किया जा रहा है। अनुपूरक बजट नए उत्तराखण्ड की दिशा में एक और मजबूत कदम है।
उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है लेकिन Congress और विपक्ष को सिर्फ बखेड़ा खड़ा करने-सदन न चलने देने और लोगों के विकास तथा कल्याण से जुड़ी योजनाओं ने अड़ंगा लगाने में ही दिलचस्पी है। विपक्ष जिस तरह विधानसभा, लोकसभा, निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में बुरी तरह ध्वस्त हुई है, उसके दर्द से उसको मुक्ति नहीं मिल रही। सदन संचालन में रोड़ा अटका कर वह लोगों और राज्य का और नुक्सान कर अपनी भविष्य की हार का नक्शा भी तैयार करती जा रही। वाम उसको भविष्य में भी उसके करतूतों की सजा देगी।
उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण हम सबकी भावनाओं का केंद्र है। इसलिए सरकार ने मानसून के दौरान भी भराड़ीसैंण में सत्र आहूत करने का निर्णय लिया। तमाम विधायक और अधिकारी, सड़क मार्ग बंद होने की परेशानी उठाते हुए भी यहां पहुंचे हैं। सरकार चाहती है कि हर मुद्दे पर बहस हो। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा की आड़ में खुद ही सदन के अंदर व्यवस्था तोड़ने का काम किया है।
CM ने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हुए हैं। जहां कानून-व्यवस्था संबंधित कुछ दिक्कतें आई, वहां सरकार ने तत्काल एक्शन भी लिया है। यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं होते तो देहरादून और बाजपुर में कांग्रेस को जीत कैसे मिली। इसी तरह नैनीताल में भी अध्यक्ष भाजपा और उपाध्यक्ष कांग्रेस का जीता है। इससे साफ है कि चुनाव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा सत्र में अनूपुरक बजट के साथ ही कई अहम विधेयक पेश करने जा रही है। सभी अल्पसंख्यक वर्गों के शिक्षण संस्थानों को लाभ देने के लिए सरकार उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक, 2025, ला रही है। इससे जहां अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी, वहीं काम काज में भी पारदर्शिता आएगी। विपक्ष इस पर चर्चा में भाग लेकर अपने सुझाव दे सकता है, जिसे सरकार स्वीकार करने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौरान भी विपक्ष नकारात्मक रुख अपनाता रहा। सरकार धराली सहित सभी क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की तैयारी कर रही है। विडम्बना है कि विपक्ष इसमें भी सिर्फ नकारात्मकता ही देख रहा है।



