
Chetan Gurung
नाम से ही रूह फना कर देने वाले पिथौरागढ़ के गाँव `खूनी’ का नाम CM पुष्कर सिंह धामी की कोशिशों से अब बदल के `देवीग्राम’ हो गया है। बेतालघाट में हाल ही में हुई घटनाओं की जांच कुमायूं के आयुक्त दीपक रावत को सौंपी गई है। उनको 15 दिनों के भीतर शासन को आख्या देनी होगी।
तहसील पिथौरागढ़ स्थित ग्राम “खूनी” का नाम मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने बदल देने की मंजूरी दे दी। उत्तराखंड शासन के राजस्व विभाग ने इसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि स्थानीय निवासी लंबे समय से गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। उनकी भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त कर अब यह मांग पूरी कर दी है। अब आधिकारिक रूप से ग्राम “खूनी” को “देवीग्राम” के नाम से जाना जाएगा।
CM के मुताबिक यह कदम राज्य सरकार की जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने नैनीताल एवं बेतालघाट में हाल ही में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। मामले की विस्तृत जांच कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत को सौंपी गई है। उनको 15 दिनों के भीतर आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
घटनाओं के मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का स्थानांतरण जनपद से बाहर अन्यत्र करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, थानाध्यक्ष तल्लीताल को भी जनपद नैनीताल से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि नैनीताल एवं भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
—