अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

First Counseling!Graphic Era Medical College की General Seats आवंटित:127 सीटें भरीं:NRI कोटा बचा है

Chetan Gurung

Graphic Era Medical College में इस बार 4.42 लाख Rank तक ही MBBS Seats भर गई। आधुनिक सुविधाएं और शिक्षा से सज्जित College इस साल देश भर के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद बन के उभरा।

पिछले वर्ष MBBS में पांच लाख से अधिक रैंक वाले उम्मीदवारों को भी Admission मिल गया था। इस बार 4 लाख 42 हज़ार रैंक तक पहुंचते-पहुंचते सारी सीटें भर गई हैं। अब ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज अधिक स्कोर करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं की पसंद बन गया है।

National Medical Commission की काउंसलिंग के पहले चरण में ही ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की जनरल कोटे की सभी 127 सीटें भर गई। NCC ने इन सभी सीटों का आवंटन कर दिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में NRI कोटे की काफी सीटें बची है।ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र की दुनिया की एकदम नई तकनीकों के उपयोग और बेहतरीन विशेषज्ञों के चलते विश्वास जीत रहा।

उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली,  महाराष्ट्र,  राजस्थान, MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के Students ने इस College में दाखिला लिया है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button