उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

किसानों के बच्चों को शैक्षिक सुविधा देगा Graphic Era-ध्वजारोहण के बाद विवि समूह प्रमुख कमल घनशाला का ऐलान

Chetan Gurung

आजादी की 78वीं सालगिरह पर Graphic Era डीम्ड यूनिवर्सिटी में संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने तिरंगा फहराते हुए कहा कि जय जवान और जय किसान के नारे को सार्थक करना है तो किसानों के बच्चों को भी शिक्षा क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराना और आगे बढ़ाना होगा।

ध्वजारोहण के बाद Students को संबोधित करती VCP राखी घनशाला

———-

डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को अहसास करा दिया है कि भारत तकनीकों के मामले में बहुत आगे हो चुका है। इस ऑपरेशन में जिस तरह भारत ने अपनी क्षमता और शक्ति दिखाई है उसके बाद देश को विदेशों से युद्ध सामग्री के Order मिलने लगे हैं। आज का भारत आधुनिक तकनीकी प्रगति के साथ विश्व मंच पर अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। अत्याधुनिक हथियारों से लेकर साइबर युद्धक क्षमता तक,  हमारी सेनाएं हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम हैं।

डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा काफी शहीद सैनिकों के बच्चों और अपने चतुर्थ क्षेणी कर्मचारियों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है। जय जवान जय किसान के नारे को सार्थक करने के लिए अब छोटी काश्त वाले किसानों के बच्चों को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा ने हाल ही में अमेजॉन जैसी वैश्विक कंपनी में 30 छात्रों को प्लेसमेंट दिलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है। अमेजॉन के साथ हुए विशेष टाई-अप से 5000 से अधिक Students विशेष ट्रेनिंग का फायदा उठा सकेंगे।

उन्होंने आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और तमाम अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को उनके संघर्ष और बलिदानों के बारे में बार-बार बताया जाना चाहिए। कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने भी विचार प्रकट किए। अध्यक्ष ने शानदार प्रदर्शन के लिए NCC कैडेट्स को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया।  देशप्रेम पर आधारित बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए श्रीयांश नवानी, प्रतिष्ठा शर्मा, वैभव जोशी, वंश खंकरियाल, आदित्य जोशी आदि की टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

NCC परेड का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर विनायक ठाकुर और अंडर ऑफिसर वरूण अधिकारी ने किया। प्रो-चांसलर डॉ राकेश शर्मा, पूर्व चांसलर डॉ एस आर खंडूजा और अनेक पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र छात्राएं समारोह में शरीक हुए। समारोह का संचालन डॉ MP सिंह ने किया।

 

–ये गर्व और नए संकल्पों का वक्तडॉ राखी

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक क्षमताओं को देखकर दुनिया आश्चर्यचकित है। यह हमारे लिए गर्व करने और देश के लिए नये संकल्प लेने का वक्त है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में ध्वज फहराने के बाद डॉ राखी ने युवाओं से नव निर्माण में पूरी क्षमता से जुटने का आह्वान किया। शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को नवीनतम तकनीकों से जोड़ने पर बल दिया। कुलपति डॉ अमित R भट्ट ने भी विचार प्रकट किए। डॉ राखी ने NCC और NSS cadets को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किए। देशभक्ति के गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए अनुकृति गुंसाई, कृतिका कौंडिल्य, निकीता गुंसाई और ब्रह्मास ग्रुप के सदस्यों को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हिमानी बिंजोला ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button