अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

स्वतन्त्रता दिवस से एक दिन पहले Graphic Era की Freedom Bicycle Rally:एकता-सद्भावना का पैगाम:देश सेवा का जज्बा-अनुशासन-दक्षता जरूरी-डॉ कमल घनशाला

Chetan Gurung

स्वतन्त्रता दिवस से एक दिन पहले Graphic Era विवि के Students ने साइकिल पर Freedom Rally निकाल कर लोगों को एकता और सद्भावना का पैगाम दिया। विवि समूह के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने Students ने देश सेवा के जज्बे और अनुशासन-कौशल-दक्षता को जरूरी करार दिया।

 

शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने Freedom Rally निकाली। इसकी खासियत ये रही कि 17 अन्य देशों के Students भी पूरे जोश के साथ रैली में शरीक हुए। मेयर सौरभ थपलियाल ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के साथ ही विकास में पूरी क्षमता से योगदान देने का आह्वान किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर बारिश के बावजूद पूरे जोश में दिख रहे Students सुबह करीब 6.30 बजे साइकिलों पर निकले। 20 किलोमीटर लंबी रैली ग्राफिक एरा से पोस्ट ऑफिस रोड, माजरा, निरंजनपुर मंडी,  पटेल नगर,  सहारनपुर चौक  व दर्शन लाल चौक होते हुए गांधी पार्क पहुंची। गांधी पार्क में यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान होने नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ देश के प्रति जिम्मेदार भी बनायें।

रैली में युगांडा, लेसोथो, साउथ अफ़्रीका, लागोस,घाना,म्यांमार,साउथ सूडान, लाइबेरिया समेत 17 देशों से पढ़ने के लिए Graphic Era आए Students का भी जोश देखते ही बनता था। गांधी पार्क में देशभक्ति के गीत गाए गए। कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा,डॉ कपिल शर्मा, अनिल चौहान भी शामिल हुए। जगह-जगह फलों और पेय
Drinks से रैली का स्वागत किया गया। रैली वापस ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंच के खत्म हुई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अमित आर भट्ट ने रैली का स्वागत किया। हर साल की तरह इस बार भी पहाड़ी पैडलर्स समूह से जुड़े लोगों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Graphic Era Group of Institutions के Founder Chairman डॉ कमल घनशाला ने अपने संदेश में कहा कि युवाओं के लिए स्तरीय शिक्षा, तकनीकी दक्षता और अनुशासन महत्वपूर्ण हैं। यह भी आवश्यक है कि उनमें अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना होनी चाहिये। देशप्रेम के जज्बे को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य के प्रति सजग करना बहुत जरूरी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button