अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Graphic Era में Students ने खाई Ragging न होने देने की कसम:Campus में सहज माहौल देने के लिए विवि प्रशासन ने उठाया कदम

NPTEL Awareness Workshop:Online Courses बहुत कारगर

Chetan Gurung
Graphic Era में Ragging के खिलाफ Students को शपथ दिलाई गई और नए छात्र-छात्राओं को सहज-स्वाभाविक माहौल देने की कोशिश की गई। विवि Campus में आज से Anti Ragging Week शुरू हो गया।

विवि प्रशासन की कोशिश शपथ के जरिये Campus में नए-Seniors के बीच आपसी सम्मान, दोस्ताना वातावरण पैदा करना है। शपथ समारोह में VC डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि रैगिंग के संबंध में Graphic Era की Policy सख्त और Zero Tolerance की है। रैगिंग अपराध है। कैंपस के अंदर हो या बाहर रैगिंग का कोई भी मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि Seniors की जिम्मेदारी है कि वे नव दाखिल छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और सहज महसूस कराएं। कार्यक्रम में NCC Officer डा.(कैप्टन) DC पांडे ने छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा के कैंपस में रैगिंग ना होने देने की भी शपथ दिलाई।
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में रैगिंग को रोकने के लिए और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा।

–NPTEL Awareness Workshop-
Graphic Era में देश के शीर्ष 100 संस्थानों में जगह बनाने के  अवसर पर IIT-कानपुर ने NPTEL awareness Workshop आयोजित कर ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए Students को ज्ञान, दक्षता और प्रगति के अवसरों से रूबरू कराया।
NPTEL IIT-Kanpur की Senior Project Scientist डा. अंगना सेनगुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन कोर्सेज वह अवसर है जो हर छात्र को अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर समय और स्थान के बंधनों को तोड़ते हुए दुनिया की श्रेष्ठ शिक्षा से जोड़ते हैं। स्वयं एनपीटीईएल पोर्टल से अर्जित क्रेडिट प्वाइंट्स को अपने शैक्षिक रिकार्ड में जोड़कर डिग्री की वैल्यू बढ़ा सकते हैं।  वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी बढ़त हासिल कर सकते हैं। शिक्षकों के लिए यह प्लेटफॉर्म अपने विषय ज्ञान को अपडेटेड रखने और शिक्षण पद्धतियों में नवीनता लाने का सुनहरा अवसर है।

वर्कशॉप का आयोजन प्रो. KP नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्वयं पोर्टल को-ऑर्डिनेटर डा. संजीव कुमार, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की स्वयं पोर्टल-कोऑर्डिनेटर डा. ज्योति जोशी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वर्कशॉप का संचालन डा. दीपशिखा शुक्ला ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button