बारिश का Red Alert!!देहरादून के स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्रों में कल छुट्टी

www.chetangurung.in
Fake छुट्टी आदेश के Viral होने के बाद पहले प्रशासन ने उसका खंडन विधिवत किया फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान की रिपोर्ट मिलने पर बुधवार (कल 13 अगस्त) को स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्रों में छुट्टी का ऐलान DM सविन बंसल ने कर दिया। पहाड़ के भी तमाम जिलों में कल पहले ही छुट्टी घोषित हो चुकी है।
खास बात ये रही कि भारी बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर आज भी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर छुट्टी कर दी गई थी। पूरे दिन जिले के अधिकांश हिस्सों में एक बूंद तक नहीं गिरी। मौसम विभाग आज देर रात तक भी गलत ही साबित हुआ। रात को मामूली बारिश शुरू हुई।
कल देहरादून में मौसम का Red Alert है। इसको देखते हुए DM सविन ने सरकारी-गैर सरकारी स्कूल के Students के साथ ही कर्मचारियों और Teachers की भी छुट्टी करने का आदेश जारी किया। बारिश की उद्दंडता और उसके कातिलाना रुख के मद्देनजर सरकार-प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है। उत्तरकाशी में उसने जो तांडव मचाया और उसके बाद देहरादून में भी जो कहर वह माल के नुक्सान के हिसाब से बरपा रही है, उसने सभी को Extra Alert कर दिया है।