देहरादून समेत 8 Districts में School-अंगनबाड़ी में कल छुट्टी:बारिश ढा रही कहर-जुल्म

Chetan Gurung
देहरादून समेत 8 Districts में बारिश के Red-Orange Alert के मद्देनजर मंगलवार को Schools-आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इन सभी जिलों में DMs ने छुट्टी घोषित कर दी। देहरादून में DM सविन बंसल को सुबह से पूरे दिन और शाम तक कभी मौके पर तो कभी आपदा प्रबंधन केंद्र से हालात पर नजर रखनी पड़ी और सुरक्षा बंदोबस्त में व्यस्त दिखे।
आज पूरे दिन और कल पूरी रात देहरादून तथा कई जिलों में खौफनाक बारिश हुई। राजधानी के कई हिस्से IT Park-कांवली Road में लोगों का गुजरना मुहाल हो गया था। डाकरा कैंट में भी डांडी मोहल्ले में नाला उफान पर होने से लोगों का चलना तक ना-मुमकिन हो गया था।
रिस्पना और बिंदाल नदी के साथ ही टौंस नदी ने भीषण प्रकोप दिखाया। नैनीताल-पौड़ी-चंपावत-उत्तरकाशी-बागेश्वर-रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में भी देहरादून की तरह कल भी बारिश के जुल्म ढाने की आशंका है। इसको देखते हुए इन सभी जिलों के DMs ने School (सरकारी-गैर सरकारी) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित कर दी। ये आदेश Management से जुड़े लोगों और कर्मचारियों पर भी लागू होगा।
DM सविन ने देहरादून में QRT से जुड़े सभी अफसरों-कर्मचारियों को हर वक्त मुस्तैद रहने और प्रभावितों की तत्काल मदद के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। वह खुद भी आपदा Control Room जाते रहे। वहाँ से सभी जगह की रिपोर्ट लेते रहे। उन्होंने नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को दूर जाने की सलाह दी। जल भराव और इससे उपजे विकट हालात को दूर करने में भी प्रशासन जुटा रहा। धर्मपुर में होटल शिवालिक द्रोणपुरी को राहत शिविर के लिए DM के निर्देश पर अधिग्रहित कर लिया।
SDM कुमकुम जोशी ने इसके आदेश जारी किए। पुरकुल, राजपुर रोड़, ईश्वर विहार, केनाल रोड, मलिक चौक, ब्रहमवाला, धोरण में पेड़ गिरने पर उनको हटाया जा रहा है। गुनियाला गांव के पास भूस्खलन होने पर PWD-वन एवं विद्युत विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।