कल्प केदार देवता मंदिर का पुनर्निर्माण होगा-भव्य बनेगा:CM पुष्कर:धराली आपदा में सम्पत्तियों के नुक्सान की Report 7 दिन में देंगे:हर्षिल तक की सड़क 2 दिन में खोलने के आदेश
धराली ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने 3 दिनों के Camp के लिए PSD का आभार जताया

Chetan Gurung
धराली आपदा में तबाह कल्प केदार देवता का मंदिर भव्य ढंग से नए सिरे से बनाया जाएगा। CM पुष्कर सिंह धामी ने इसका ऐलान करते हुए अफसरों से 7 दिन के भीतर सरकारी और निजी सम्पत्तियों के नुक्सान की Report शासन को देने के निर्देश दिए। उन्होंने हर्षिल तक की सड़क 2 दिनों में शुरू करने के लिए कहा।
धराली के ग्राम प्रधान और लोगों ने CM से मुलाक़ात कर 3 दिनों तक उनके गाँव में Camp करने के लिए उनका आभार जताते हुए इसे उनका हौसला बढ़ाने वाला करार दिया। प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। PSD ने आश्वासन दिया कि धराली के प्रभावितों का बेहतरीन विस्थापन किया जाएगा। रक्षा बंधन के बावजूद बचाव व राहत कार्यों में लगे कार्मिकों की प्रशंसा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली के 108 बेघर परिवारों से DM लगातार संपर्क रखेंगे। धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र के चैनेलाइजेशन के लिए जियोलॉजिस्ट की टीम सोमवार सुबह रवाना करने के निर्देश भी जारी किए। जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के सचिवों को धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन को 7 दिन की टाइमलाइन में तैयार करने के निर्देश दिए|
इस संबंध में आठ संबंधित विभागों ने प्रारंभिक रिपोर्ट दी है | मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को निर्देश दिए कि आकलन तैयार होते ही उसकी Report भारत सरकार को भेज दिया जाए| उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अभी दी जा रही सहायता राशि तात्कालिक रूप से प्रभावितों को प्रदान की जा रही है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता ना फैलाने की नसीहत भी दी|
CM ने रविवार को आपदा कन्ट्रोल रूम, IT Park में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की | वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधान सहित धराली के आपदा प्रभावितों से बात की | मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी (पौड़ी) स्वाति भदौरिया से भी आपदा रावत बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की|
स्वाति ने बताया कि पौड़ी के 338 गांव आपदा प्रभावित हैं| आपदा प्रभावित सैंजी गांव के क्षतिग्रस्त घरों का आकलन कर दिया गया है | अभी तक प्रभावितों को 50.86 लाख रुपए का मुआवजा बांटा जा चुका है | राहत कार्य मिशन मोड पर संचालित किए जा रहे हैं | CM की बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, DGP दीपम सेठ, प्रमुख सचिव RK सुधांशु सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव, वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य,पौड़ी तथा धराली के ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |