जाह्नवी ने Mummy-Papa से जिद पकड़ी, `Admission के लिए Graphic Era साथ चलिए:आपदा में बच गई दोनों की जिंदगी’:GEGI प्रमुख ने किया ऐलान,`जाहनवी से कोई फीस नहीं ली जाएगी:पढ़ाई मुफ्त होगी’

Chetan Gurung
कहने को ये संयोग हो सकता है लेकिन प्रारब्ध इसको ही कहते हैं। धराली की पँवार Family हैरतअंगेज ढंग से विकराल कालनुमा आपदा का शिकार होने से बाल-बाल बची। देहरादून के Graphic Era University की Student जाहनवी ने माता-पिता को गाँव से अपने साथ विवि ले जाने की जिद पकड़ी और दोनों मान गए। उनका मानना ही दोनों की जिंदगी बचा गया। विवि समूह (GEGI) के Chairman डॉ कमल घनशाला ने अब अपनी इस Student की पूरी पढ़ाई मुफ्त करने का ऐलान किया।
GEGI Chief Dr Kamal Ghanshala
——————
जाह्नवी का घर और उनके पिता का होटल धराली के हादसे का शिकार हो के नष्ट हो गए। जाह्नवी ने इस साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह Higher Education के लिए Graphic Era डीम्ड विवि में BA (ऑनर्स) में Admission लेने देहरादून आई थी। ये तकदीर की बात है कि जाह्नवी ने माता-पिता से अपने साथ GEU देहरादून चलने की जिद पकड़ ली थी।
देहरादून में वे पहुंचे ही थे कि धराली में आपदा आ गई। इस आपदा में उनका 40 कमरों वाला होटल, घर और सेब का बगीचा पूरी तरह बर्बाद हो गए। वे GE में बेटी के प्रवेश के लिए न आए होते तो उनकी जिंदगी जा भी सकती थी। जाह्नवी भी यही कह रही। उसके मुताबिक उसका GE आने और दोनों को साथ चलने की जिद ने ये चमत्कार किया।
Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने जाह्नवी के पिता जय भगवान सिंह पंवार से फोन पर बात कर होटल और घर के नुक्सान पर संवेदना जताई। उन्होंने जाह्नवी की शिक्षा मुफ्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब जाह्नवी से किसी सेमेस्टर में कोई फीस नहीं ली जाएगी।
GEGI प्रमुख ने कहा कि धराली आपदा से पीड़ित अन्य परिवारों के बच्चों के संबंध में भी जानकारी मिलेगी, तो उनके संबंध में भी इस तरह के निर्णय करने पर विचार किया जाएगा। डॉ घनशाला वर्ष-2012 में उत्तरकाशी और वर्ष-2013 में केदारनाथ त्रासदी के दौरान भी राहत कार्यों के लिए खुद पहल करके आगे आए थे।
जोशीमठ की आपदा से प्रभावित काफी छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा में BTech-PhD की शिक्षा बिना फीस लिए दी जा रही है। रैंणी (जोशीमठ) की आपदा से बेघर हुई वृद्धा को ग्राफिक एरा ने मकान बनाकर दिया है।