उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

उत्तरकाशी-पौड़ी के कुदरत के कोप के मारों के 6 महीने तक खाने का जिम्मा उठाएगी सरकार:5 लाख की मदद मकान के लिए तुरंत मिलेंगे:3 IAS अफसरों की पुनर्वास समिति का गठ::CM पुष्कर ने किया ऐलान:Governor गुरमीत से की मुलाक़ात:आपदा राहत अभियान पर चर्चा:सैंजी-बांकुड़ा गांव भी मदद राशि के दायरे में शामिल

स्वास्थ्य सचिव RRK भी रक्षा बंधन पर जायजा लेने पहुंचे:Medical Staff की महिलाओं ने बांधी राखी

Chetan Gurung

उत्तरकाशी (धराली-हर्षिल) और पौड़ी (सैंजी-बांकुड़ा गांव) के कुदरत की भीषण मार के शिकार लोगों के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि सरकार 6 महीने तक उनके राशन और अन्य जरूरतों को पूरा करने का जिम्मा उठाएगी। मुख्यमंत्री ने Governor Lt Gen गुरमीत सिंह से राज भवन में शाम को मुलाक़ात कर उनको उत्तरकाशी और पौड़ी में आपदा और राहत कार्यों के बारे में औपचारिक तौर पर जानकारी दी। Secretary (Health) डॉ R राजेश कुमार भी मुख्यमंत्री की हिदायत पर उत्तरकाशी में Ground Zero पहुँच के ईलाज और स्वास्थ्य संबंधी बंदोबस्तों को खुद देख रहे।

मुख्यमंत्री ने  धराली Rescue Operation पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की थी। खराब मौसम के बावजूद अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। स्थानीय लोगों के साथ देश भर से आए तीर्थ यात्री भी आइमें शामिल हैं। सभी को अच्छा इलाज मिले इसकी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया हर्षिल व धराली क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दूध, राशन, कपड़े  पहुंचाए गए हैं। बिजली आपूर्ति के लिए उरेडा का पावर हाउस चालू किया गया है। Mobile Connectivity बेहतर कर ली गई है। 125 KV के दो जनरेटर सेट भी आपदा क्षेत्र में पहुंचा दिए गए हैं। Road Connectivity पर भी तेजी से काम चल रहा। गंगनानी में बेली ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार तक हर्षिल तक सड़क मार्ग को पूरी तरह ठीक करने की संभावना है।

CM ने कहा कि उत्तरकाशी और पौड़ी के आपदा प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीने का राशन राज्य सरकार देगी। जिन लोगों के मकान ध्वस्त हो गए या उनको नुक्सान हुआ है, उनको पुनर्वास अथवा विस्थापन के लिए ₹ 5.00 लाख तत्काल दिए जा रहे। पुनर्वास के लिए सचिव  (राजस्व) सुरेन्द्र नारायण की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति (सभी IAS) का गठन किया गया है। आपदा से सेब के बगीचों को हुए नुकसान का भी आकलन किया जाएगा।

PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उनके ही नेतृत्व में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। CM ने रक्षा बंधन पर देहरादून में राज्यपाल गुरमीत से शिष्टाचार भेंट कर उनको उत्तरकाशी और पौड़ी में आपदा के हालात और सरकार की तरफ से चलाए जा रहे बचाव तथा राहत अभियान की जानकारी आधिकारिक तौर पर दी।

Ground Zero पहुँच के Health Seceratary डॉ R राजेश कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

————-

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रक्षा बंधन के दिन स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश ने धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का मुआयना करने के साथ ही SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया। आज 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शनिवार को 158 लोग चिन्यालीसौड़ और 170 लोग मातली हेलीपैड पर पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गंतव्य के लिए भेजा गया।

धराली में Medical Teams की Staff और महिलाओं ने डॉ R राजेश को राखी बांधकर अपना स्नेह और विश्वास जताया। डॉ. राजेश कुमार ने ईलाज करा रहे लोगों को आश्वासन दिया कि “स्वास्थ्य विभाग ज़रूरत पड़ी तो चौबीसों घंटे यहीं रहेगा।”उन्होंने SDRF जवानों के साथ दोपहर का भोजन कर उनकी भूमिका को सराहा। आपदा में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। राहत शिविरों का निरीक्षण किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button