अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

उत्तरकाशी Disaster Update::हालात का Ground Zero पर जायजा लिया:धराली-हर्षिल के आपदा प्रभावितों को दिलासा-यकीन दिलाया:फिर DMs-अफसरों को CM पुष्कर ने फरमान सुनाया,`मदद-राहत में कोई कमी न छोड़ें’:2 शव बरामद-15 लापता:Lt Colonel समेत 10 फ़ौजियों को बचाया:3 असैनिकों को भी Rescue किया:आज रात उत्तरकाशी ही रुक गए PSD

AF-Army-UCADA के Chopper लगातार उड़ान भर बचाव-राहत में व्यस्त:Acting CS सुधांशु को Monitoring का जिम्मा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने धराली-हर्षिल में आपदा राहत और बचाव कार्यों का उत्तरकाशी के Smart Control Room से समीक्षा के साथ ही DMs और शासन के आला अफसरों को VC के जरिये फौरी कदम तेजी से उठाने और लोगों को जल्द से जल्द जरूरी राहत और बचाव सामाग्री मुहैया कराते रहने की हिदायत दी। आज लेफ्टिनेंट कर्नल समेत सेना के भी फंसे हुए 10 जवानों और 3 असैनिकों को हर्षिल से हेलीकाप्टर के जरिये Rescue किया गया। प्रभारी CS RK सुधांशु ने बताया कि आपदा में अब तक 2 शव बरामद हो चुके हैं।15 लापता हैं। PSD इस बार भी सिल्क्यारा Tunnel हादसे के दौरान वाले अंदाज में लोगों और राहत बचाव कर्मियों-अफसरों का हौसला बढ़ाने आज रात उत्तरकाशी ही रुक गए हैं।

उत्तरकाशी में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते CM पुष्कर सिंह धामी

———————

मुख्यमंत्री को Monitoring का जिम्मा संभाले Acting CS रमेश कुमार सुधांशु ने राहत-बचाव कार्यों की रिपोर्ट देने के साथ ही खराब मौसम-बारिश और सड़कों के अवरुद्ध होने से इसमें आ रही रोक के बाबत जानकारी दी। Airforce-Army और UCADA के हेलीकाप्टर की बचाव-राहत के लिए हो रही उड़ानों की रिपोर्ट दी। आज भोर होते ही मौसम के ठीक होते रहने के बीच AF-Army-UCADA के Chopper लगातार उड़ान भर के बचाव-राहत में जुटे रहे। मुख्यमंत्री ने आज हर्षिल एवं धराली क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिले। उनको हर सम्भव मदद का आश्वासन  दिया।

Acting CS RK Sudhanshu taking the meeting on Uttarkashi disaster relief operation in Dehradun with Army and government’s Senior Officers


उत्तरकाशी के DM प्रशांत आर्य ने मौके पर पहुँच के मुयायना किया कि आपदा किस तरह आई

——————

Secretary (Health-Medical Education) Dr R Rajesh Kumar ने राजधानी के Doon Hospital और Coronation Hospital का मुआयना कर उत्तरकाशी की पीड़ितों के ईलाज के लिए बंदोबस्तों का Inspection किया

——————————-

प्रभावित क्षेत्रों का मौका मुआयना करने और लोगों को दिलासा देने के बाद PSD आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने अफसरों से आपदा तैयारियों की स्थिति की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर किए जाए। प्रभावितों को भोजन,पेयजल,चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

CM ने कहा कि राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को साफ-सफाई, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाए। अवरुद्ध सड़क मार्ग को जल्द खोलें। जहां तक सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं,वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे।  बिजली, पानी और Mobile Network सेवा जल्द बहाल किया जाए। आपदा राहत-बचाव में केंद्र के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से आभार प्रकट किया |

बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित सभी जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,BRO, सेना, स्वास्थ्य,आपदा प्रबंधन,लोक निर्माण,ऊर्जा,जल संस्थान और संचार विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी CS सुधांशु ने भी आपदा-राहत पर DGP-प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम-सचिव शैलेश बगौली-नितेश झा-सचिन कुर्वे-डॉ पंकज पांडे-चंद्रेश यादव-विनोद कुमार सुमन और GoC (Sub Area) मेजर जनरल MPS गिल-ADG अजय प्रकाश अंशुमन-Dr R Rajesh Kumar के साथ बैठक कर जरूरी फैसले लिए।

DM (Uttarkashi) प्रशांत आर्य ने रास्ता और मौसम खुलते ही आपदा प्रभावित इलाके का Ground Zero पर Inspection कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने CM और शासन के आला अफसरों को रिपोर्ट दी। Secretary (Health-Medical Education) डॉ R राजेश कुमार ने भी देहरादून में Doon Hospital और Coronation Hospital में सुविधाओं और बंदोबस्तों का inspection कर जरूरत पड़ने पर उत्तरकाशी के आपदा पीड़ितों को स्तरीय और तत्काल ईलाज मुहैया कराने की सुविधाओं को परखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button