उत्तरकाशी प्रलय पर देहरादून पहुँचते ही Action में CM पुष्कर!दिए आदेश:`युद्ध स्तर पर चलाएं बचाव-राहत अभियान:एक-एक जान बेशकीमती’:School-College-अन्य सभी संस्थान बंद करें
130 से अधिक का Rescue:प्रभावितों को भोजन,रहने व दवाइयां की तत्काल व्यवस्था के निर्देश:Army से अतिरिक्त हेलीकॉप्टर की Demand:बिजली-Communication व्यवस्था आज रात ही बहाल होंगी

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की Series (3 बार फटे) और प्रलय में लोगों की जिंदगी दांव पर लगने-तबाह होते देख फौरन तिरुपति (आंध्र प्रदेश) दौरा रद्द कर देहरादून लौटते ही आला अफसरों के साथ हालात का जायजा लेते हुए बचाव-राहत अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने और प्रभावितों के लिए रहने,खाने-दवाइयों-ईलाज में कोई कमी न रहने देने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने साफ कहा कि सरकार के लिए एक-एक जान बेशकीमती है। आज 130 लोगों को Rescue कर Safe जगह पहुंचा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को सीधे देहरादून आते ही IT Park में आपदा परिचालन केंद्र पहुंच कर उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव-सुक्की Top-गंगनानी इलाके में बादल फटने और इससे हुए भारी नुक्सान और बचाव-राहत अभियान का जायजा लिया। स्कूल-कॉलेज और सभी किस्म के संस्थान फिलहाल बंद रखने और सिर्फ आपातकालीन सेवाओं से जुड़े संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए। DM प्रशांत आर्य और अन्य अफसरों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमों को प्रभावी समन्वय के साथ राहत कार्य करने के निर्देश जारी किए। बिजली और संचार Network को तत्काल बहाल करने,धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आपदा प्रभावितों को तत्काल होटल, होम स्टे में रहने, खाने तथा दवाइयां की व्यवस्था करने के निर्देश दिए|
उन्होंने आला Army Officers को हर्षिल में बन रही झील को जल्द से जल्द खुलवाने के निर्देश दिए| प्रभावितों को Airlift कराने, तत्काल भोजन, दवाइयां तथा कपड़े भेजने के लिए Air Force के MI-17 का सहयोग लेने,जरूरत पड़ने पर Hotel अधिग्रहित करने, होटल तथा स्कूलों में राहत शिविरों की व्यवस्था करने,खाने के पैकेट Air Drop करने के लिए भी कहा।
PSD ने वादा किया कि अगर किसी ने अपना परिवार खोया है तो सरकार उसके साथ खड़ी है।सरकार ऐसे सभी लोगों की संरक्षक है। उनके जीवन यापन का पूरा जिम्मा सरकार उठाएगी। उन्होंने उत्तरकाशी में जिलाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके अपर सचिव डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, अभिषेक रोहिल्ला तथा गौरव कुमार को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए | अपर सचिव विनीत कुमार को भी नोडल अधिकारी बनाते हुए तत्काल उत्तरकाशी में ही रह कर कैंप करने के निर्देश दिए| गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पांडे शासन स्तर पर धराली आपदा के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए|
CM ने UPCL के MD को साफ निर्देश दिए कि मंगलवार रात को ही बिजली आपूर्ति बहाल करना तय करें। PWD-जल संस्थान-ऊर्जा विभाग के अधिकारी उत्तरकाशी ही डटे रहें। डॉक्टर्स और दवाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए| मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करें। बुधवार सुबह ही अनेक विभागों के सचिवों की टीम भी धराली हर्षिल के लिए रवाना करने की हिदायत बैठक में दी गई।
नेताला में अवरुद्ध मार्ग को रात्रि करीब 8 बजे खोल लिया गया। मार्ग खुलते ही यहां फंसे जिलाधिकारी (उत्तरकाशी) और SP के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए।खाद्य विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की जा रही है। बैठक में प्रमुख सचिव और प्रभारी CS रमेश कुमार सुधांशु, DGP दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगौली, पंकज पांडे और गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे |