उत्तराखंडदेश

Monsoon की सबसे खौफनाक बारिश! कल भी Schools बंद:पुश्ते टूटे-प्रेमनगर में नदी में फंसे लोग निकाले-पेड़ उखड़े-सड़कों पर पानी भरने से सब अस्त-व्यस्त

प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थानों पर Shift:सरकार से आर्थिक मदद

Chetan Gurung

चालू Monsoon में आज राजधानी देहरादून में सबसे खौफनाक-धुआंधार बारिश ने जिंदगी बेहाल कर दी और सरकारी तंत्र को हिला डाला। कहीं पुश्ते ध्वस्त हो गए-कहीं पानी भर जाने से रास्ते खोलने के लिए डी-वॉटरिंग पंप का इस्तेमाल किया गया। कहीं विशाल पेड़ गिर गए। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर Shift किया गया। प्रेमनगर में नदी के उफान में फंस गए 3 लोगों को SDRF ने सुरक्षित निकाला। सुबह स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद करने का फैसला प्रशासन ने आखिरी पलों में लिया था। मंगलवार को भी आलम यही रहने की भविष्यवाणी पर Schools-आंगनबाड़ी केंद्र कल भी बंद रहेंगे।

मौसम में आज सरीखी बारिश पहली बार हुई। रात को शुरू और फिर Non Stop बारिश ने पूरा शहर अस्त-व्यस्त कर डाला। शहर का कोई कोना बारिश के कहर से नहीं बचा। दून विहार के वार्ड नंबर-6 में घरों के ठीक आगे का पुस्ता ढहा डाला।  ADM केके मिश्रा ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार सदर ने मौके पर संयुक्त निरीक्षण किया गया। लगभग 3 परिवार यहाँ प्रभावित हुए। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया गया।

मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित तीनों परिवारों को बराबर 6500 रूपये की मदद का चेक सरकार की तरफ से सौंपा। चन्दन सिंह की झोपड़ी पूरी तरह मलबे में दब गई थी। चन्दन को आपदा मद से 13000 रूपये का चेक देने के साथ सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। Collectorate Campus में शहीद स्मारक स्थल, कान्वेंट स्कूल परेड ग्राउंड और पथरिया पीर घंटाघर मुख्य डाकघर के निकट पुराने पेड़ गिर गए।

वन विभाग, अग्निशमन दल और नगर निगम की टीमों ने इन सभी स्थानों पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाया। मसूरी पानी वाला बैंड मोटर मार्ग पर मलबा आने Traffic थम गया था। लोक निर्माण विभाग इस मार्ग को खोला। शहरी इलाकों (माता मंदिर रोड, जोगीवाला, प्रिंस चौक-बल्लूपुर चौक-पंडितवाड़ी-Cantt Area-IT Park-सहस्त्रधारा रोड-6 नंबर पुलिया-बंगाली कोठी-रिस्पना-कांवली रोड-चंद्रबदनी-बजरावाला-अधोईवाला एवं ITBP रोड) में कई जगह इस कदर बारिश का पानी भर गया कि उसको निकालने के लिए High Pressure डी-वाटरिंग पंप का सहारा लेना पड़ा।

प्रेम नगर के ठाकुरपुर में उफनती नदी में 3 लोग फंस गए। NDRF-SDRF ने उनको बड़ी मेहनत से Rescue किया। पुलिस, अग्निशमन, तहसील प्रशासन की Rescue Team भी मदद के लिए मौके पर पहुँच गई थी। तीनों लोग बचा लिए गए। School और आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को भी देहरादून में बंद रहेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button