Action पर Action!वेलमेड Hospital को आयुष्मान बिल फर्जीवाड़ा पर DM सविन ने नापा:बुजुर्ग को मकान का कब्जा दिलाया:ऋण मामले में विधवा को राहत:DCB Manager तलब:बुजुर्ग शबाना परवीन की ऋण माफी गुहार LDM से रिपोर्ट मांगी
बहु-पोता 1 वर्ष से गायब:FIR के आदेश:अवैध निर्माण पर Action के लिए MDDA को हिदायत

Chetan Gurung
तूफानी अंदाज में फरियादियों को राहत दिलाने और Action King के तौर पर छाए DM सविन बसंल ने आज आयुष्मान बिल में फर्जीवाड़ा करने पर राजधानी के वेलमेड Hospital पर Action लेते हुए पूरी रिपोर्ट तलब कर ली। भीषण बारिश के बावजूद लोगों की तकलीफ़ों-दिक्कतों-फरियाद को सुना और कई मामलों में फौरन कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए।
Collectorate में अधिकांश फरियादियों ने भूमि और घरेलू विवाद के मामले प्रमुखता से रखे। मुआवजा, आर्थिक सहायता, सड़क, पेयजल, MDDA, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, रोजगार से जुड़ी 116 समस्याएं DM के सामने पेश हुईं। अरूण कुमार गोयल की शिकायत पर वेलमेड अस्पताल और उसके Doctors पर कठोर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। दोनों पर झूठी DOPR- झूठी जांच परीक्षण रिपोर्ट के जरिये राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से बिल भुगतान लेने के आरोप लगाए गए।
देहरादून के CMO की जांच आख्या में ये आरोप सही साबित हुए। DM ने ADM (F and R) को क्लीनिकल एस्टेब्लिश्मेंट एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए। बुजुर्ग महेन्द्र सिंह ने बताया कि निरंजनपुर में 58.50 लाख रूपये में भवन खरीदा। पूर्व भवन स्वामी का ऋण चुकाया। नो ड्यूज सर्टीफिकेट लिया। अब जिसने बेचा वह उन्हें कब्जा व घर में घुसने नही दे रहा है। SDM (सदर) को Rent Control Act में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
बुजुर्ग रमेश चन्द्र सकलानी अपनी शिकायत में बताया कि 1 वर्ष से दुरूस्तीवाद के लिए चक्कर काट रहे हैं। समाधान नहीं हो रहा। SDM को इसे निबटाने के निर्देश दिए गए। विधवा यशोदा ने गुहार लगाई कि उनके पति ने 2014 में बैंक से 10 लाख रूपये का कर्ज लिया था। पति की वर्ष 2020 में मृत्यु हो गई। पति ने मृत्यु से पहले तक 3 लाख रूपये जमा कर दिए थे। बैंक रजिस्ट्री नही लौटा रहा। बैंक उनको नोटिस दे के संपत्ति कुर्क करने के लिए दबाव बना रहा। वह 9.30 लाख सहित कुल 12.30 लाख रूपये जमा करा चुकी हैं। बैंक ने अभी भी लगभग 7 लाख रूपये जमा करने का नोटिस दिया है।
सविन ने DCB प्रभारी अधिकारी ACR को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ प्रबन्धक को तलब किया। सेना से रिटायर 76 वर्षीय बुजुर्ग ने बेटी के पति से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। SDM को इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम सकनाई भंगार निवासी ठेगा ने गुहार लगाई कि उनकी बहु व पोते आयुष का कुछ पता नहीं चल रहा है। इस पर तत्काल FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। MDDA को अवैध निर्माण पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही के निर्देश दिए।
बुजुर्ग शबाना परवीन ने13.50 लाख रूपये का ऋण माफ करने की गुहार लगाते हुए बताया कि उनके पति का आकस्मिक निधन हो गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह ऋण अदा करने में असमर्थ है। DM ने LDM को जांच कर 10 अगस्त तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बद्रीश कलोनी कल्याण समिति-शिवलोक विकास समिति के अध्यक्षों ने भी समस्याएँ और मांगें पेश की। तमाम महकमों के अफसर दरबार में मौजूद थे।