
Chetan Gurung
Monsoon और भारी बारिश के कहर के मद्देनजर आज CM पुष्कर सिंह धामी ने Virtual Meeting लेते हुए सभी DMs को हर वक्त Ground Zero पर सतर्क रहने की हिदायत दी। Operation कालनेमी और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बहुत अधिक बारिश के चलते सड़कों के तबाह या बाधित होने की दशा में उनको जल्द से जल्द फिर चलने लायक बनाया जाए। क्षतिग्रश पेयजल और विद्युत लाइनें फौरन सुचारु की जाएं। ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पहले से करने और फसलों को हुए नुक्सान का भी जल्द आंकलन करने को कहा। जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं,उनको रद्द करने तथा इनको बनाने में भूमिका निभाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा। अतिक्रमण हटाने का अभियान और ‘ऑपरेशन कालनेमी’ भी तेजी से और सख्ती से चलाने की हिदायत दी।
CM ने जिलाधिकारियों सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने,दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति सुनिश्चित करने और स्वच्छता व्यवस्था से जुड़े निर्देश देते हुए चेताया कि वह खुद भी समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे।
PSD ने DMs को बारिश के बाद अवस्थापना विकास से संबंधित कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और सड़कों, पुलों, नालियों एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा। राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा
CM ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में नियमित प्रयास किए जाएं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों का आभार जताया।
बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, ADG अजय प्रकाश अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।