उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

महिलाओं से CM पुष्कर का वादा,`हमेशा भाई का फर्ज निभाऊंगा:मेरा दफ्तर बहनों के लिए हर वक्त खुले’:जल्द शुरू होगी `जल सखी योजना’

ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल बांटने-वसूलने का जिम्मा महिला SHG को दिया जाएगा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज बतौर भाई महिलाओं से वादा किया कि वह सदा उनकी सेवा करेंगे-फर्ज निभाएंगे। उनको कभी भी कोई भी दिक्कत हो, सीधे उनके दफ्तर (CMO) से संपर्क कर सकते हैं। उनको जल्द राहत या मदद मिलेगी। उन्होंने महिलाओं पर गुलाब के फूलों की बारिश की और राखी की अग्रिम बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि के लिए उनकी सरकार जल्द ही ’’जल सखी योजना’’ शुरू करने वाली है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का काम महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपने की भी तैयारी की जा रही है। नए कनेक्शन, बिल वितरण, बिल वसूली और योजनाओं के रखरखाव का काम आउटसोर्स के आधार पर महिला समूहों को दिया जाएगा।

CM PSD ने Sunday को  केंद्रीय  संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में डाकरा-गढ़ी कैंट में नव निर्मित हरबंस कपूर Memorial Community Hall में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में महिलाओं के लिए अनेक ऐलान किए|  समारोह में  प्रदेश भर से भारी संख्या में आई महिलाओं को  रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों में  व्यापक समर्थन देने के लिए समस्त उत्तराखंडवासियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि और उज्ज्वला योजना के माध्यम से बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने 3 तलाक कुप्रथा का अंत करने के साथ नारी शक्ति वंदन अधिनियम, शौचालयों के निर्माण, आवास योजना के तहत महिलाओं को प्राथमिकता, मातृत्व अवकाश में वृद्धि तथा बेटियों के लिए सेना और सैनिक स्कूलों का रास्ता खुलवाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है। वे आज खेलों में मेडल लाने से लेकर सेना में कमान संभालने तक हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं

CM ने कहा कि सरकारी नौकरियों में प्रदेश की महिलाओं को 30 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। उनके बनाए उत्पाद `हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड’ के जरिए आज विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रहे हैं। “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” से  30 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित होकर 5 करोड़ रुपए से अधिक का करोबार कर चुकी हैं। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे।  भाजपा युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button