उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाहीअफसरों पर पड़ेगी भारी:CM पुष्कर ने कार्रवाई की दी हिदायत:Helpdesk को ठोस करने की ताकीद:प्रमुख सचिव सुधांशु ने Commissioner (Health) ओहदे पर ठोस प्रस्ताव तलब किया:Medical Colleges में DD की तैनाती पर भी विचार

भीड़ से मुक्ति के लिए Online OPD पर Focus होगा:तीमारदारों की मदद करनेगे PRO

Chetan Gurung

उत्तराखंड में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने आवास पर बैठक में आला अफसरों को सभी District Hospitals समेत हर प्रमुख अस्पतालों में Help Desk-आयुष्मान Help Desk (आयुष्मान मित्र) व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। किसी किस्म की लापरवाही और अव्यवस्था के लिए दोषी अफसर-कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करने की हिदायत भी दी। CM के प्रमुख सचिव RK सुधांशु ने इसके बाद महकमे के अफसरों की फौरन बैठक ले के मुख्यमंत्री की हिदायतों पर फौरन अमल करने की दिशा में कदम बढ़ाए।

स्वस्थ्य सेवाओं पर बैठक लेते CM पुष्कर सिंह धामी

————

CM के आदेश पर स्वास्थ्य-चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने महकमे के अफसरों को अहम निर्देश दिए

——————

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए ONLINE OPD स्लॉट बुकिंग के ठोस System को विकसित करने पर बल दिया। इस बैठक में प्रमुख सचिव (CM-Finance-Forest) RK सुधांशु,मीनक्षी सुंदरम,पराग मधुकर धकाते,सचिव शैलेश बगौली,ADG अजय प्रकाश अंशुमन,सचिव डॉ R राजेश कुमार,विनय शंकर पांडे,अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद थे। इस बैठक की हिदायतों पर प्रमुख सचिव सुधांशु ने भी अफसरों संग बैठक कर Commissioner (Health) के ओहदे को बनाने पर मंथन किया।

बैठक में Medical Colleges में AIIMS की तर्ज पर Deputy Director (Administration) ओहदे को सृजित करने पर भी विचार किया गया। Helpdesk पर PRO तैनात कर मरीजों और उनके तीमारदारों को मदद देने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन के जरिए जिला चिकित्सालय एवं उप-जिला चिकित्सालयों में एक जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती रोस्टर के आधार पर करने के निर्देश भी प्रमुख सचिव ने दिए।

उन्होंने चिकित्सालयों में आयुष्मान हेल्प डेस्क (आयुष्मान मित्र) की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और राज्य में स्वास्थ्य आयुक्त की आवश्यकता पर भी विचार करने के लिए सचिव Dr R राजेश को इस बाबत ठोस प्रस्ताव शासन को देने के निर्देश दिए। सुधांशु ने मेडिकल कॉलेजों में डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) की जरूरत पर विचार करते हुए AIIMS के Model का परीक्षण करने के लिए भी कहा। बैठक में महानिदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक डॉ. शिखा जंगपांगी, डॉ. आशुतोष सयाना उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button