अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

MBA-MCA की Classes शुरू:Graphic Era में पढ़ाई का आगाज:Induction Program में Ice Breaking-सांस्कृतिक पेशकश ने मोहा

www.chetangurung.in

Graphic Era University में MBA-MCA की Classes के साथ पढ़ाई का आगाज हो गया। Students नए Session में पहले दिन उत्साहित और उल्लास में नजर आए। समूह के GE Hill University में भी Induction Program शुरू हो गया। 

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में MBA-MCA के नए Students के लिए Induction Program का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, प्रो-वीसी डा. संतोष एस सर्राफ, रजिस्ट्रार डा. नरेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. नरपिंदर ने नए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के Campus-Facilities और माहौल पर जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी ज्ञान, ऐप डेवलपमेंट, इनोवेशन और स्टार्टअप में उपयोगी बताया।

उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला के विजन को साझा करते हुए कहा कि छात्रों के सपनों को साकार करने के लिए विवि ने श्रेष्ठ शिक्षण वातावरण और उद्योगों से जुड़े उच्च पाठ्यक्रम की व्यवस्था की गई है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्साह, ऊर्जा और खुशियों के रंगों से सराबोर कर दिया। इसके बाद विशेष आइस-ब्रेकिंग सेशन हुआ। इंडक्शन प्रोग्राम में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के साथ प्रेरक संवाद सत्र भी होंगे।

कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम का संचालन सोनाली दानिया ने किया। कार्यक्रम में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डा. DR गंगोडकर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के HoD डा. नवनीत रावत, स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के HoD डा. देवेश प्रताप सिंह के साथ डा. अरविंद मोहन, डा. MP सिंह, डा. सुशील चंद्र डिमरी मौजूद रहे।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भी MBA के इंडक्शन प्रोग्राम का आगाज़ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डा. अमित R भट्ट ने दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने कहा कि जीवन ही सबसे बड़ा शिक्षक है। समय के साथ निरंतर सीखने और खुद को विकसित करते रहना ही सफलता की असली कुंजी है।

उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला के विजन को पेश किया। इंडक्शन प्रोग्राम में टीम देवस्थली, नंदाज़ और गोरखा पलटन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय परंपराओं की विविधता और समृद्धि का सजीव अनुभव कराया।
इंडक्शन का आयोजन ग्राफिक एरा के प्रो. KP नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. शिल्पा वाधवा ने किया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी डा. विशाल सागर, डा. प्रशांत सिंह, डा. विकास त्यागी, डा. ओमदीप गुप्ता, डा. प्रदीप जोशी, अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button