
Chetan Gurung
Doon Medical College में डॉ सुशील ओझा की अगुवाई में दुबई के Golden Visa वाले 71 साल के नरेश तलवार की बाईं आँख के मोतियाबिन्द का ईलाज बिना Injection के सुन्न किए सफलता के साथ कर दिया।
मरीज के साथ डॉ सुशील ओझा
—————–
तलवार Social Media से मिली जानकारी तथा देहरादून के दोस्तों की सलाह पर Dr सुशील ओझा से मिले। डॉ ओझा ने मात्र 2.2mm incision से ऑपरेशन बिना injection लगाए सिर्फ ड्रॉप से ही सुन्न कर के कर दिया। मरीज के मुताबिक उन्होंने पिछली बार एक आंख का ऑपरेशन मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया था. दून अस्पताल में उनको मुंबई से कम दिक्कत हुई।
इस ईलाज से पुष्कर सरकार की भविष्य में दून चिकित्सालय में Medical Tourism को बढ़ावा देने पर भी कार्य करने के विचार को मजबूती मिलेगी। निदेशक (चिकित्सा शिक्षा) डॉ. आशुतोष सयाना ने तलवार की आँख का ईलाज करने वाली टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में Top-100 मेडिकल कॉलेज में ले जाना लक्ष्य है।
प्राचार्या डॉ गीता जैन तथा HoD डॉ शांति पांडे ने बताया कि नेत्र रोग विभाग को Upgrade कर लोगों को और अधिक राहत देने की कोशिश की जा रही है। पर्दे का इलाज तथा Eye Bank की स्थापना भी जल्द कर दी जाएगी.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ RS बिष्ट और डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने भी सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी. Team में Dr दुष्यंत उपाध्याय,Dr नीरज सारस्वत, Dr नितेश यादव,डॉ सचिन रोहिला,डॉ अंशु शामिल रहे।