
Chetan Gurung
टनकपुर–बागेश्वर रेललाइन पर जल्द काम शुरु हो सकता है। केंद्र सरकार ने इस परियोजना पर काम शुरु करने के लिए राज्य सरकार से औपचारिक तौर पर सहमति मांगी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल सेवा के बाद राज्य में ये दूसरी ऐसी रेल सेवा होगी, जो पहाड़ों में मुसाफिरों को सफर का लुत्फ देगी।
CM Pushkar Singh Dhami
—————
पुष्कर सरकार जल्द केंद्र सरकार को आधिकारिक पत्र भेजने जा रही है। इस Project को कुमायूं में Game Changer के तौर पर देखा जा रहा है। काबिलेगौर है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग (गढ़वाल) के बीच रेल सेवा शुरू करने के लिए Project पर काम Jet Speed से चल रहा है। अगले साल ये Project पूरा होना है।
करीब 170 किमी लंबी टनकपुर-बागेश्वर परियोजना के लिए फाइनल सर्वेक्षण हो चुका है। अगले चरण में इस पर राज्य सरकार से विचार-विमर्श होना है। काम शुरु करने से पहले केंद्र सरकार ने राज्य से औपचारिक सहमति प्रदान करने को कहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस दिशा में शीघ्र औपचारिकताएं पूरी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। दोनों पहाड़ी रेल परियोजनाओं के तैयार होने से वागेश्वर-कर्णप्रयाग को रेल मार्ग से जोड़ा जा सकेगा।
PSD सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ऋषिकेश-उत्तरकाशी और देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइनों की DPR भी तैयार कर रही है। 81 किमी लंबी देहरादून–सहारनपुर शाकुंभरी देवी मंदिर के रास्ते से होकर गुजरेगी। यह रेल लाइन सहारनपुर से देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन तक बिछेगी।
इसमें 11 किमी लंबी सुरंग भी शामिल है। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये Double Engine का कमाल है कि उत्तराखंड को अहम Projects मिलने के साथ ही उन पर कार्य भी तेजी से शुरू करने में केंद्र पूरी गंभीरता दिखा रहा है।
—