उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Supreme Order::अफसरों को CM पुष्कर की खरी-खरी,`MLAs की बातों को गंभीरता से लें’::लोकसभा क्षेत्र की Assembly वार हर 3 महीने में खुद Review करेंगे मुख्यमंत्री:शासन-DMs-विधायकों के बीच पुल बनेंगे Commissioners

टिहरी लोकसभा क्षेत्र की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को खरी और साफ लहजे में चेताया कि वे MLAs और जन प्रतिनिधियों की बातों को तवज्जो दें और उनकी तरफ से उठाई गई समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए उनका समाधान करें। इस बाबत विधायकों से लगातार संपर्क रखें।

आज टिहरी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा छेत्रों की समस्याओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमन्त्री बेहद सख्त तेवर में नजर आए और सभी 70 Assemblies से जुड़ी CM घोषणाओं और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के Execution के लिए शासन-प्रशासन और विधानसभा क्षेत्र के बीच सेतु की भूमिका अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपी जाए।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को निर्देश दिए कि वह खुद भी इस बाबत समीक्षा करें। विभागीय सचिव भी विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अपने विभागों की नियमित समीक्षा करेंगे। बैठक में विधायकों की तरफ से पेश जन समस्याओं पर एक हफ्ते में कार्यवाही कर CMO और विधायकों को Report दें।

अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि मानसून के बाद सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में लघु, मध्य और दीर्घ अवधि में पूर्ण होने वाले कार्यों का प्रस्ताव भेजें। बैठक में विधायकों ने सड़क निर्माण और चौड़ीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं, जलभराव की समस्या के समाधान, सौंदर्यीकरण, सिंचाई के लिए पानी, ड्रेनेज व सीवरेज की समस्या, तटबंध निर्माण, नालों के निर्माण कार्यों से जुड़ी समस्याएं पेश कीं।

बैठक में बताया गया कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र में CM घोषणाओं (469) में से 305 पूरी की जा चुकी है। CS आनंद बर्द्धन ने सभी सचिवों और जिलाधिकारियों के साथ दोनों मण्डलायुक्तों दीपक रावत (कुमायूं) और विनय शंकर पाण्डेय (गढ़वाल) को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के समाधान के लिए विधायक, सचिवों और जिलाधिकारियों के बीच पुल की भूमिका निभाएँ।

बैठक में मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, विधायक किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह पंवार, सुरेश सिंह चौहान, शक्ति लाल शाह, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, दुर्गेश्वार लाल, अवस्थापन अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, श्री L फैनई, डॉ.R मीनाक्षी सुंदरम भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button