
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्वर्णकारों से उत्तराखंड के पारंपरिक आभूषणों को विश्व मंच पर लोकप्रिय करने पर काम करने पर बल देते हुए कहा कि सरकार राज्य में स्वर्णकार बोर्ड के गठन पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने ढोंगियों और पाखंडियों-फकीरों के खिलाफ चलाए जा रहे Operation कालनेमी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके नतीजों और लोगों की प्रतिक्रिया के मद्देनजर इस अभियान का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व भारतीय कला, संस्कृति और डिज़ाइन की ओर आकर्षित हो रहा है। हमें चाहिए कि हम अपने पारंपरिक डिज़ाइन को वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप ढालें। इससे भविष्य में ‘Local to Global’ का सपना साकार हो सकेगा। हमारी युवा पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ने का माध्यम बनेगा। जो आज आधुनिकता की दौड़ में अपने पारंपरिक आभूषणों और लोकशिल्प से विमुख होती जा रही है।
PSD ने कहा कि सरकार राज्य में स्वर्णकार बोर्ड बनाने के विषय पर विचार करेगी। रविवार को `सन इन पार्क’ होटल में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से आए स्वर्णकारों, उद्यमियों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
पुष्कर ने कहा कि स्वर्णकार केवल आभूषणों का निर्माण नहीं करते, बल्कि भारत की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने तथा उसे अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने का कार्य भी करते हैं। हमारे इतिहास में स्वर्णकारों ने न केवल आभूषणों के माध्यम से भारतीय नारी की सुंदरता को सजाया। राजाओं-महाराजाओं के समय में मुद्रा निर्माण से लेकर मंदिरों की शिल्पकला तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश के कारीगरों, शिल्पकारों और स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी सरकार भी प्रदेश में पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने और हस्तशिल्प से जुड़े समुदायों को सशक्त करने की अनेक योजनाएं चला रही है। कारीगरों को दक्ष करने की योजना पर काम चल रहा है। आर्थिक सहायता योजनाओं के अंतर्गत लघु एवं कुटीर उद्योगों को सस्ती दरों पर ऋण और सब्सिडी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
CM पुष्कर ने कहा कि सरकार पाखंडी साधुओं-फकीरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान `ऑपरेशन कालनेमि’ का विस्तार करेगी। उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति भी सरकार संकल्पबद्ध है। प्रदेश में लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून भी लागू किया है।
कार्यक्रम में विधायक खजान दास, सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, प्रीतम पंवार, उत्तराखंड स्वर्णकार संघ सहित विभिन्न राज्यों के स्वर्णकार संघों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में देशभर और राज्य से आए स्वर्णकार, उद्यमी कारीगर और हस्तशिल्पी उपस्थित थे|