उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

गोलज्यु देवता कॉरिडोर Master Plan के एंकर की ज़िम्मेदारी Tourism महकमे को:CS आनंदबर्द्धन की चंपावत-लोहाघाट को Twin City के तौर पर विकसित करने की हिदायत:हर शहर में Science City बनाए जाएंगे

महकमों को ताकीद-पूंजीगत खर्च में तेजी लाएँ

Chetan Gurung

चंपावत में विख्यात गोल्ज्यू देवता कॉरिडोर Master Plan पर Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने गहरी समीक्षा के दौरान Tourism Department को एंकर की ज़िम्मेदारी सौंपी। उसमें आने वाले विषयों के लिए सम्बन्धित विभाग कार्यदायी संस्था होंगे। Plan तैयार करने के लिए पर्यटन सचिव धिराज गर्ब्याल को 15 दिन का वक्त दिया।

मुख्य सचिव ने Peak Time में अधिकतम पर्यटकों की संख्या के अनुसार पार्किंग एवं रूकने की व्यवस्था का आंकलन करते हुए Plan तैयार करने के निर्देश दिए। पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। Central Plaza को Open Area की तर्ज पर बनाया जाएगा। ऐसे Plaza हर शहर में बनाए जाएंगे। सचिव (शहरी विकास) पर शहरी निकायों में सेंट्रल प्लाजा की तर्ज पर ओपन एरिया विकसित करने की ज़िम्मेदारी होगी।

मुख्य सचिव ने लोहाघाट एवं चम्पावत को Twin City के तौर पर विकसित करने के लिए तेजी से कार्य करने की हिदायत दी। दोनों के आसपास के सम्भावित पर्यटन स्थलों को भी तलाश कर विकसित करने के लिए कहा। लोहाघाट के करीब श्यामलाताल सहित अन्य पर्यटन क्षेत्रों को साथ-साथ विकसित करने के लिए भी कहा।

उन्होंने चम्पावत में निर्माणाधीन Science City का कार्य भी तेजी से पूरा करने और हर जिले में ऐसी City का निर्माण करने के लिए कहा। प्रत्येक साइंस सिटी के लिए Mentor भी होंगे। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव नितेश कुमार झा, धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, नवनीत पाण्डेय एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी (चम्पावत) मनीष कुमार उपस्थित थे।

आनन्दबर्द्धन ने सचिवालय में पूंजीगत व्यय, केंद्र सहायतित, वाह्य सहायतित प्रोजेक्ट, नाबार्ड के साथ ही KPI और KOI की समीक्षा के दौरान अफसरों को पूंजीगत व्यय को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में 12 विभागों के अफसर शामिल हुए।

पूंजीगत व्यय में ₹ 14763 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसमें से ₹ 2215 करोड़ (15 प्रतिशत) जारी किया गया है। ₹ 1049 करोड़ (7.11 प्रतिशत) व्यय हुआ है। मुख्य सचिव ने सितंबर तक पूंजीगत बजट का 50 प्रतिशत खर्च तय करने-विभागों को 15 अगस्त तक सभी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

CS ने लक्ष्यों को समय से हासिल करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने और सम्बन्धित सचिव एवं विभागाध्यक्षों को हर पखवाड़े बैठकें करने की हिदायत दी। कृषि विभाग में बायो फेंसिंग और चेन लिंक फेंसिंग के Guide Lines तैयार करने के लिए कहा। इसके लिए अलग से Head खोले जाएंगे।

इसमें 200 करोड़ रूपये का प्रावधान इसी Financial Year में Supplementary Budget में किया जाएगा। प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव राधिका झा, दिलीप जावलकर, डॉ. BVRC पुरुषोत्तम, वी. षणमुगम, धीराज गर्ब्याल एवं श्रीधर बाबू अद्दांकी, अपर सचिव हिमांशु खुराना, मनमोहन मैनाली बैठक में उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button