अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

सुनहरे ख्वाबों-चमकदार भविष्य की उम्मीदों संग Selfies-Group Fotos में व्यस्त दिखे नए Students:Graphic Era में B-Tech Induction Program का आगाज

Chetan Gurung
सुनहरे ख्वाबों और चमकदार पेशेवर भविष्य की उम्मीदों के साथ पहले दिन Graphic Era Deemed University पहुंचे B-Tech Students खूब उत्साहित और जोश में नजर आए। अधिकांश अभिभावकों के साथ आए थे। Campus में उत्सव सरीखा Lively माहौल जारण आ रहा था। हर तरफ मुस्कुराहट और कैमरे के Flash की चमक थी।

स्कूलों की जिंदगी और माहौल से निकाल के पहली बार विवि की दुनिया में कदम रखने के अनुभव से वे रोमांचित नजर आए। वे अपनी तरह आए नए Students से मिलते और फोन नंबर Exchange करते-Selfie-Group Fotos लेते दिख रहे थे। विश्वविद्यालय की इमारतों, हर-भरे लॉन, लाइब्रेरी, प्लेग्राउंड और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को देखा।

नए छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विश्वविद्यालय ने सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इंडक्शन प्रोग्राम ‘‘इग्नाइट‘‘ का आयोजन किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि GE सिर्फ डिग्री देने वाला संस्थान नहीं है। मूल्यों, चरित्रों और जिम्मेदारियों से भरे जीवन को भी तैयार करने का जिम्मा उठाता है। उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला की दूरदर्शी सोच की सराहना की।

उन्होंने कहा कि Students को तकनीकी शिक्षा के साथ Clubs, Sports, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक जिम्मेदारियों में भी शिरकत करना चाहिए। आइस ब्रेकिंग सेशन में अलग-अलग टीम आधारित गतिविधियों, Inter Active Tasks,प्रेरणादायक अभ्यासों के माध्यम से Students ने एक-दूसरे को जानने की कोशिश की। अपनी झिझक खत्म की। नए वातावरण को अपनाने की कोशिश की।

Induction Program का आरंभ कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, प्रो वीसी डा. संतोष एस सर्राफ , रजिस्ट्रार डा. नरेश कुमार शर्मा , डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर, बीटेक प्रथम वर्ष के कोऑर्डिनेटर डा. हिमांशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। डा. साक्षी गुप्ता ने Presentation के जरिये University Campus की Buildings, Labs, Library,अन्य सुविधाओं से परिचित कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button