उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CM पुष्कर ने अपने गाँव में माँ संग Line में लग पंचायत चुनाव का Vote डाला-फिर काफिला रोक ठेली पर भुट्टा खुद भून के खाया-खिलाया:बाबा की पूजा की-82 Cr की योजनाओं के वित्तीय प्रस्ताव मंजूर किए

खटीमा में लोगों की समस्याओं को सुना:अफसरों को उन्हें दूर करने की दी हिदायत

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को अपने गाँव नगला तराई (खटीमा-उधमसिंह नगर) में माँ बिशना देवी के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट डाला। Vocal For Local अभियान में उन्होंने सड़क किनारे ठेली पर काफिला रोका और खुद भुट्टा (कच्ची मकई) को भून के खाया और अपनी सहजता-सादगी से लोगों को हैरान कर दिया।

माँ बिशना देवी (ऊपर) के साथ पंचायत चुनाव का वोट डालने के बाद सड़क किनारे ठेली पर CM पुष्कर सिंह धामी ने भुट्टा खुद भून के खाया और प्रौढ़ महिला को भी खिलाया

——————

वह राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने Booth-3 में माँ के साथ सुबह पहुंचे और लाइन में लग के अपने वोट डालने की बारी का इंतजार किया। अपने बीच मुख्यमंत्री को देख के वोट डालने आए लोग खुश और उत्साहित दिखे। PSD ने सभी से पंचायत चुनावों में ज़ोर-शोर से शिरकत कर वोट देने पर बल दिया। पंचायत चुनाव का आज पहला दौर था।

उन्होंने श्रावण मास के अवसर पर झनकाइयां-खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में शिव की पूजा और जलाभिषेक किया। प्रदेश के लोगों की समृद्धि-शांति-सुख की कामना की। भंडारे में लोगों को अपने हाथों से प्रसाद भी बांटा। एक पेड़ माँ के नाम अभियान में मंदिर परिसर में पौधा भी रोपा।

मुख्यमंत्री ने भारामल दर्शन के बाद पीलीभीत रोड से गुजरने के दौरान काफिला सड़क किनारे भुट्टा भून रहे महातम की ठेली पर रोक दिया। जब तक लोगों की समझ में कुछ आता वह खुद ही भुट्टा छांट के उसको भूनने में जुट गए। इस दौरान वह महातम और लोगों संग बातचीत भी करते रहे।

उन्होंने भुट्टे के लिए इंतजार कर रही एक अधिक उम्र के महिला को खुद भून के भुट्टा सौंपा और उनका हालचाल जाना। स्वयं भी भुट्टे का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री  स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादों को Market से जोड़ने के लिए  लगातार कोशिश कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी ने Vocal for Local का नारा दिया है। CM ने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे स्वावलंबन, उद्यमिता और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।

मुख्यमंत्री ने PWD Guest House (खटीमा)  में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन के उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  उन्होंने कहा कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, इस पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। इस दौरान  मेयर (काशीपुर) दीपक बाली, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, प्रेम सिंह टुरना, दर्जा मंत्री शंकर कोरंगा, गंभीर सिंह धामी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने लगे हाथों विकास योजनाओं के लिए 81.72 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को वित्तीय मंजूरी भी दी। उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं पेयजल निगम की योजनाओं, चम्पावत के विकासखण्ड पाटी में मल्टीलेवल पार्किंग तथा बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य,अल्मोड़ा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत जागेश्वर में चितई पेटशाल भेटाडागी मोटर मार्ग (पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान) मोटर मार्ग में परिर्वतन से जुड़े प्रस्ताव समेत तमाम योजनाओं के लिए मंजूरी जारी की गई।

उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में चकरपुर में लेवडा नदी पर स्पान पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य, रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड ऊखीमठ में ओमकारेश्वर मंदिर के समीप कार पार्किंग,उत्तरकाशी के जानकीचट्टी के निकट गंगनानी (गरम पानी) में टनल पार्किंग की DPR के लिए भी अनुमोदन प्रदान किया। PSD ने कई स्कूलों के नाम बदलने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। पौड़ी,देहरादून,डीडीहाट (पिथौरागढ़) के स्कूल इनमें शामिल हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button