
Chetan Gurung
15 दिन के दिलचस्प Induction Program के साथ Graphic Era विवि के नए Session का आगाज 24 July से होगा।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कल से B-Tech Students के लिए विशेष इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण से Students को दो-चार कराना और उनकी झिझक खत्म करते हुए उनकी छिपी प्रतिभा को निखारना है।
इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत आइस ब्रेकिंग सेशन से होगी। इसमें छात्र-छात्राएं एक-दूसरे से परिचित होंगे। आपसी सहयोग की भावना विकसित करेंगे। Talent Promotion Activities (सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कला एवं संगीत कार्यक्रम, वाद-विवाद और समूह चर्चा) में शरीक होंगे।
उनकी तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए Technical Workshops आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के जरिए व्यावहारिक ज्ञान और नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (TBI) के जरिए उद्यमिता जागरूकता सत्र का आयोजन भी होगा।
इसमें Start Up संस्कृति, नवाचार, बिजनेस मॉडल निर्माण और Funding से जुड़े अहम पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। Global Villlage का भी आयोजन होगा। अन्य देशों के Students इसमें अपनी संस्कृति, कला, भोजन और पारंपरिक परिधानों की झलक प्रस्तुत करेंगे।
डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा व Universal Human Value पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय की तरफ से Students को उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए दर्शनीय स्थलों की शैक्षिक यात्राएं भी कराएगा।