
Chetan Gurung
Graphic Era University के Student NCC Cadet विनायक ठाकुर ने UK में Indian Youth Exchange Program में 2 Medal जीत कर देश और अपने विवि के लिए International फ़लक पर बड़ी उपलब्धि अर्जित की। Senior Under Officer विनायक ने प्रतिष्ठित Best Army Section Cadet और Best Overall Cadet of India Award जीते।
ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के BTech (CS) के सातवें सेमेस्टर के छात्र विनायक ने 21 दिनों की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान प्लाटून कमांडर की भूमिका निभाई। उसने इंग्लैंड, स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स में सैन्य क्षेत्र अभ्यासों में हिस्सा लिया। यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया और पोलैंड के कैडेट्स के साथ मिलकर नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
SUO विनायक को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए DG-NCC Commendation से भी नवाजा जा चुका है। भविष्य में वह भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी के तौर पर देश की सेवा करना चाहता है। विनायक के मुताबिक उसकी इस अहम उपलब्धि के पीछे Graphic Era Group of Institutions के Chairman डा. कमल घनशाला के निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही।
डा. घनशाला ने विनायक को बधाई देते हुए कहा कि छात्र देश की युवा शक्ति हैं और अनुशासन के प्रतीक हैं। विनायक की उपलब्धि विश्वविद्यालय के साथ ही पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।