उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CM पुष्कर की हिदायतें,`Digital Uttarakhand’ Platform के जरिये लोगों को प्रभावी-पारदर्शी सेवाएँ तत्काल दें-Monsoon के दौरान 24 घंटे Alert Mode पर रहें Officers’

बारिश-Land Sliding पर अटके 4 धाम श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराएंगे DMs

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने ‘Digital Uttarakhand’ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के जरिये नागरिक सेवाओं को आसान-सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए तय Roadmap के मुताबिक प्रभावी व समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। Good Governance के लिए इस अहम Game Changer Digital पहल को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित महकमे तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करें। एक और Meeting में मुख्यमंत्री ने सभी अफसरों को भारी बारिश और आपदा की आशंका के मद्देनजर 24 घंटे Alert Mode पर रहने की हिदायत भी दी।

गेमचेंजर योजनाओं पर सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफॉर्म के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। सचिव (IT) नितेश झा ने बताया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं के Quick Access Link तथा सेवाओं के लिए Single Digital Access Point विकसित किया जा रहा है।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम,  सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, निदेशक (ITDA) गौरव कुमार, CPPGG के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने IT Park स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में भारी बारिश से पैदा और आशंका का जायजा भी लिया। सभी DMs से Virtual Conference के जरिये बारिश से सड़कों के हालात, 4 धाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं तथा विद्युत, पेयजल एवं मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही जरूरी हिदायतें दीं।

CM PSD ने अधिकारियों को Monsoon Season के दौरान 24 घंटे सतर्क रहने और बारिश के पूर्वानुमान का Update लोगों को तुरंत जारी करने के निर्देश दिए। जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय रखने के लिए कहा। बारिश से ध्वस्त सड़कों को तत्काल शुरू कराने,भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जनपदों में खाद्यान्न, दवाइयों और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में Stock रखने की हिदायत भी जारी की। गांवों में मार्ग बाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी रखने के लिए सख्त ताकीद की। करंट लगने की शिकायतें न आने देने पर भी बल दिया।

उन्होंने शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएं न होने देने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी DMs को दिए। नदियों के बढ़ते जल स्तर की नियमित निगरानी-चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं को मौसम का नियमित अपडेट देने को भी जरूरी बताया। यातायात प्रभावित होने पर श्रद्धालुओं को ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। बैठक में सचिव (आपदा प्रबंधन) विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button