उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयशिक्षा

Dehradun-Pauri में कल Schools-आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

www.chetangurung.in

देहरादून और पौड़ी में कल Schools-आंगनबाड़ी केंद्र भारी बारिश की आशंका और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर बंद रहेंगे। आदेश सभी सरकारी-गैर सरकारी 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों पर लागू होंगे।

DM सविन बंसल ने मौसम विभाग के कल (Monday) को भारी बारिश होने और Orange Aert के अंदाज को सही मानते हुए देहरादून के सभी सरकारी-गैर सरकारी Schools और आंगनबाड़ी केन्द्रों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया।

DM ने आपदा न्यूनीकरर्ण के लिहाज से मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र कल बंद कराने के आदेश दिए। इसी किस्म के छुट्टी के आदेश DM स्वाति भदौरिया ने भी पौड़ी के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जारी किए।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी और इसके आधार पर जिला प्रशासन के एहतियाती कदम कितने सही साबित होते हैं, इस पर अब सभी की खूब नजर रहती है। कई मौके ऐसे आए जब भविष्यवाणी के उलट एकदम धूप खिली या फिर बारिश की के बूंद नहीं गिरी या मामूली छींटे ही पड़े। या बारिश हुई भी तो Schools-आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के बाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button