अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big News::मौका था 1 लाख Cr के Investment के Grounding के जश्न का, HM अमित शाह ने बांध दिए CM पुष्कर की तारीफ के पुल:बोले,`सरकार के कामकाज में पारदर्शिता-रफ्तार-दूरदर्शिता’:केंद्र से हर मुमकिन मदद का वादा:CM पुष्कर ने कहा,`PM मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में भरपूर योगदान देगा उत्तराखंड’

1200 Crs से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण:Investors ने सरकार की Policies-निवेश माहौल को सराहा

Chetan Gurung

उत्तराखंड में 1 लाख Cr के औद्योगिक निवेश की Grounding के जश्न के मौके पर Union Minister of Home और केंद्र सरकार-BJP में अहम हैसियत रखने वाले अमित शाह ने रुद्रपुर में सरकार-BJP के दिग्गजों-अवाम की खचाखच भीड़ के सामने CM पुष्कर सिंह धामी की तारीफ के पुल बांधने में खुला दिल-जिगर दिखाया और तारीफ की कि उनकी अगुवाई में उत्तराखंड सरकार पारदर्शिता-रफ्तार और दूरदर्शिता के साथ कामयाबी की दिशा में बढ़ रही है। मुख्यमंत्री PSD ने वादा किया कि PM मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में उत्तराखंड कोई कसर नहीं छोड़ेगा। निवेशकों ने पुष्कर सरकार की Policies-राज्य के निवेश माहौल को सराहा।

दिसंबर-2023 में देहरादून में आयोजित Global Investors Summit के दौरान हुए करारों में से 1 लाख करोड़ रूपये का निवेश जमीनी तौर पर होने का जश्न रुद्रपुर (उधमसिंह नगर) में जोरदार ढंग से मनाया गया। HM ने पुष्कर सरकार को केंद्र सरकार से भरपूर सहायता का वादा किया। Sports Stadium (रुद्रपुर) में आयोजित, उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में केंद्र-राज्य सरकार के मंत्री-MPs-MLAs और BJP के तमाम बड़े चेहरे और ओहदेदार मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह चार धामों और गंगा-यमुना की भूमि से हमेशा नई चेतना लेकर लौटते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर से कहा था कि राज्य सरकार का असल पराक्रम Summit में हुए 3 लाख 56 हजार करोड़ के MoU को धरातल पर उतारने पर होगा। Team पुष्कर ने एक लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतार दिया। इससे 81 हजार नए रोजगार सृजन का रास्ता साफ हो गया है। सहायक उद्योगों के जरिए भी ढाई लाख से अधिक नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद जगी है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में भी उद्योग लग रहे हैं। राज्य सरकार विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित करते हुए नीति में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तीव्रता और Vision में दूरदर्शिता के साथ विकास का नया खाका खींचने में सफल रही है। अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने उत्तराखंड समेत 3 नए राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का काम किया था। आज ये तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। 2014 के बाद केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से उत्तराखंड में तो लगातार डबल इंजन  की सरकार चल रही है।

HM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में विकास का खाका खींचते हुए हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अटल जी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़ गए थे। मोदी सरकार इसे चौथे नंबर पर ले आने में सफल हुई है। साल-2027 में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर पहुंचा दिया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में 3 करोड़ घरों में पहली बार बिजली पहुंची। चार करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए गए। PM मोदी ने साल-2047 तक विकसित भारत की कल्पना की है। विकसित उत्तराखंड के बिना विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। देश के समग्र विकास के लिए छोटे राज्यों सहित उत्तर-पूर्व के राज्यों का विकास भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ज्योर्तिलिंग, शक्तीपीठ, पंचब्रदी, पंच केदार और पंच प्रयाग की भूमि उत्तराखंड राज्य का विकास कोई नहीं रोक सकता। राज्य में वर्ष भर पर्यटक आएं, इसके लिए 360 डिग्री पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। सरकार हेमकुंड साहिब के साथ ही केदारनाथ के लिए रोप-वे परियोजना पर काम कर रही है। उन्होंने पुष्कर सरकार की तारीफ में कहा,`इस छोटे से राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए पयर्टन, MSME-Start Up-फिल्म नीति सहित कई अन्य क्षेत्रों में ठोस प्रयास किए गए’। आने वाले समय में आयुर्वेद, योग,  प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती उत्तराखंड के विकास का आधार बनेंगे।

HM शाह ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में उत्तराखंड को साढ़े तीन गुना से अधिक 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके साथ ही 31 हजार करोड़ रूपये सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रूपये रेलवे प्रोजेक्ट के लिए, 100 करोड़ रूपये एयरपोर्ट के लिए दिए गए। केंद्रीय सहायता पिछली सरकार के मुकाबले 4 गुना अधिक दी गई है। उन्होंने 1 लाख करोड़ रूपये की सफल Grounding के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह शेष निवेश लक्ष्य को बिना थके जमीन पर उतारने में कामयाब रहेंगे। केंद्र सरकार इस काम में उनको पूरा सहयोग देगी।

उत्सव के केन्द्रीय नायक मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि समारोह आर्थिक निवेश के साथ ही उत्तराखंड की समृद्ध संभावनाओं, उद्यमिता की भावना और जन भागीदारी पर आधारित समावेशी विकास का प्रतिबिंब है। राज्य को आत्मनिर्भरता और औद्योगिक समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में ये बहुत बड़ी और अहम भूमिका निभाएगा। आज 1342 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों में से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड निवेश, नवाचार और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए उत्तराखंड में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। ये मोदी की कामयाबी है कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। `Vocal For Local’-Make in India’-`Skill India’-`Start UP India’ सरीखी पहल के जरिये देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Start-Up Eco-System वाला देश बन गया है।

CM ने कहा कि राज्य में औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्ट-अप, MSME नीति सहित 30 से अधिक नीतियों को लागू कर राज्य में उद्योगों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है। Start Up के लिए 200 करोड़ रुपये के Venture Fund की स्थापना की गई है। निवेश प्रोत्साहन के लिए `निवेश मित्र’ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। करीब 13 सौ करोड़ रूपये की लागत से खुरपिया में स्थापित होने वाली Industrial Smart City भी उत्तराखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तराखंड को एचीवर्स तथा स्टार्ट-अप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि उत्तराखंड निवेशकों के मध्य, विश्वसनीय, प्रतिस्पर्धात्मक और भविष्य के लिए तैयार गंतव्य के रूप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। उत्तराखंड निवेशकों को शांतिप्रिय वातावरण के साथ ही कुशल प्रशासन के जरिए हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। पतंजलि समूह के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रकृति और पर्यावरण के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है।

UPES शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुनील राय ने कहा कि उत्तराखंड के ज्यादातर शिक्षण संस्थान किसी ना किसी संस्था से मान्यता प्राप्त हैं, इससे यहां शिक्षण की गुणवत्ता का पता चलता है। राज्य में 10 से अधिक रिसर्च संस्थान होने से शिक्षण संस्थानों को इसका फायदा मिलता है। नैनी पेपर्स के MD पवन अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, MP अजय भट्ट, महेंद्र भट्ट, MLA शिव अरोड़ा, Ex CM डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे। शुरुआत में सांस्कृतिक दलों ने मंगलगान के जरिए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर गृह मंत्री ने 1263.5 करोड़ रूपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास और 79.34 करोड़ रूपये की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया।

–Global Investors Summit में हुए MoU-Grounding–

–ऊर्जा-1,03,459 करोड़ के 157 MoU (रोजगार 8,472) में से 40341 करोड़ की Grounding

–उद्योग-78,448 करोड़ के 658 MoU (रोजगार 44,663) में 34086 करोड़ की Grounding

–आवास-41,947 करोड़ के 125 MoU (रोजगार 5,172) में 10055 करोड़ की Grounding

–पर्यटन-47,646 करोड़ के 437 MoU (रोजगार 4694) में 8635 करोड़ की Grounding

–उच्च शिक्षा-6,675 करोड़ के 28 MoU (रोजगार 4428) में 5116 करोड़ की Grounding

–अन्य-79,518 करोड़ के 374 MoU(रोजगार 13898) में 3292 करोड़ की Grounding

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button