
Chetan Gurung
डेढ़ साल पहले दिसंबर-2023 में देहरादून में Global Investors Summit में 3.5 लाख करोड़ रूपये से अधिक के MoU तमाम बड़े दिग्गज औद्योगिक घरानों और कंपनियों के साथ उत्तराखंड सरकार ने किए थे। इसमें से 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक का निवेश हो चुका है। इसका जश्न शनिवार (19 जुलाई) को रुद्रपुर में बड़े उत्सव के तौर पर HM अमित शाह की सदारत में मनाया जाएगा। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा,`सरकार ने निवेश के जरिये उत्तराखंड की Economy-Employment में उछाल लाने का लक्ष्य रखा है। हम PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं’।
PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई में डेढ़ साल पहले साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश करार पर देहरादून में दस्तखत हुए थे
HM अमित शाह और CM PSD
—————–
सरकार भारी-भरकम निवेश के राज्य में आने के मौके को शाह की मौजूदगी में एतिहासिक बनाना चाहती है। रुद्रपुर Sports Stadium में निवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। देश में पहली बार इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश के Progress को सार्वजनिक किया जा रहा है। मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। उत्तराखंड के नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही तमाम दिग्गज समारोह में Invitee हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर के मुताबिक आयोजन के जरिए राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश के माहौल को और बल देना चाहती है। सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक निवेशक उत्तराखंड का रुख करें। राज्य में आर्थिक गतिविधि तेज करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ये जरूरी है।
Global Summit में 3,57,693 करोड़ रूपये के 1779 करार पर दस्तखत हुए थे। सबसे अधिक करार Power (1,03,459 करोड़ रूपये), Industry (78,448 करोड़ रूपये), Housing (41,947 करोड़ रूपये) और Tourism (47,646 करोड़ रूपये) Sector में निवेश को ले के हुए थे। सरकार को उम्मीद है कि करार के मुताबिक निवेश आने पर राज्य में 81,327 नए रोजगार पैदा होंगे। Summit में ये करार हुए थे-
ऊर्जा–1,03,459 करोड़ के 157 MoU (रोजगार 8,472) में 40,341 करोड़ की Grounding।
–उद्योग–78,448 करोड़ के 658 MoU (रोजगार 44,663) में 34086 करोड़ की Grounding
–आवास–41,947 करोड़ के 125 MoU (रोजगार 5,172) में 10055 करोड़ की Grounding
–पर्यटन–47,646 करोड़ के 437 के MoU (रोजगार 4694) में 8635 करोड़ की Grounding
–उच्च शिक्षा–6,675 करोड़ के 28 MoU (रोजगार 4428) में 5116 करोड़ की Grounding
–अन्य-79,518 करोड़ के 374 MoU (रोजगार 13898) में 3292 करोड़ की Grounding
`मजबूत आधार भूत सुविधाएं,सरकार से भरपूर सहयोग-नीतियाँ, शांत वातावरण ने उत्तराखंड को निवेशकों की सर्वश्रेष्ठ पसंद के तौर पर तेजी से स्थापित किया है-CM PSD’