
Chetan Gurung
दुनिया की नामचीन कंपनी Amazon में Graphic Era Deemed University और Graphic Era Hill University के Students को इस सत्र में 47.88 लाख रुपये के मोटे पैकेज पर नौकरी पाने वालों की तादाद बढ़ के 29 हो गई हैl इस कंपनी ने दोनों विवि के 22 और छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के ऑफर दे दिए। विवि समूह ने दुनिया की बड़ी कम्पनियों में प्लेसमेंट के नए रिकॉर्ड का दावा किया।
Dr Kamal Ghanshala (Chairman-GEGI)
——————
ग्राफिक एरा से इस सत्र में BTech से 61.99 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट हुए हैं। सबसे ऊंचे प्लेसमेंट पाने वाले Students में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल कैम्पस के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। इस वर्ष ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की BTech (CSE) की प्रियांशी भदौरिया (नजीबाबाद-UP) और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैम्पस की नेहा भट्ट (हल्द्वानी) का आस्ट्रेलिया की कम्पनी अटलासियन ने 61.99 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट किया है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून के BTech (CSE) के सुयश गहलौत (देहरादून) को DE शॉ ने 56.30 लाख रुपये के पैकेज के लिए चुना है। इसी यूनिवर्सिटी के आशुतोष कुमार पांडेय (गाजीपुर,UP) और श्रेयाश्री (गाजीपुर) का विख्यात कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट में 52.93 लाख रुपये के पैकेज पर चयन हो गया है। ये सभी (BTech-CSE) से हैं।
अमेजॉन ने प्लेसमेंट के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए ग्राफिक एरा के BTech (CSE) के 22 और Students को 47.88 लाख रुपये के पैकेज के लिए चुन लिया। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के आदर्श भारती मूसा (देहरादून), मानव चौहान (देहरादून), मनीषा पानू (दिनेशपुर, उधम सिंह नगर), पूजा वर्मा (देहरादून), प्रेरणा जोशी (देहरादून), शालिनी (देहरादून), वैष्णवी भारद्वाज (रुड़की), प्रभव डोभाल (देहरादून), सुप्रिया सुमन (लखीसराय, बिहार), सांची जैन (सहारनपुर), रोशन रतूड़ी (विकासनगर, देहरादून) और सौहार्द सिंह अधिकारी (चम्पावत) शामिल हैं।
अमेजॉन ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैम्पस से हिमानी उपाध्याय (पिथौरागढ़), प्रीतम सिंह (पौड़ी), दर्शित जोशी (उत्तरकाशी), दिव्यांश भद्रा (देहरादून), वैभव गौड़ (अलीगढ़), एरिश खान (देहरादून), स्वाति खंडूरी (देहरादून) और भीमताल कैम्पस के शैलेश रौतेला (हल्द्वानी) को 47.88 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। इससे पहले अमेजॉन यहां से 7 प्लेसमेंट इसी पैकेज पर कर चुका है।
मॉर्गन स्टेनले ने डीम्ड यूनिवर्सिटी के अनिकेत नेगी (गाजियाबाद), मानवी हरितवाल (जयपुर) नीति थापा (देहरादून) व श्रेया सिंह (हाजीपुर, बिहार) और हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैम्पस की पल्लवी कुमारी (गया, बिहार) को 23.48 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किया है। ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल ने बताया कि इस सत्र में अब तक 4550 से अधिक छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की प्रमुख कम्पनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिल चुके हैं।
ग्राफिक एरा से इस वर्ष प्लेसमेंट करने वाली कम्पनियों में अमेजॉन, अटलासियन, माइक्रोसॉफ्ट, DE शॉ, वीजा, पेपाल, मिंत्रा, जेपी मॉर्गन, गोल्डमैन सैश, वोल्टास दुबई, इन्फोसिस, फ्लिपकार्ट, जसपे, वाइजन टेक्नोलॉजी, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक, इन्फोएज, एचएसबीसी, जे एस डब्लू, अदानी विलमार, टीसीएस, यामाहा, ड्यूलाइट, जूमैटो, कैब जेमिनाई शामिल हैं। देश विदेश की 175 से अधिक कम्पनियों ने ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट किए हैं। अभी प्लेसमेंट के कुछ दौर और चलेंगे।
बीटेक, एमबीए, एमसीए के साथ बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, फैशन डिजायनिंग, बीजेएमसी, बीएससी कम्प्यूटर साईंस, बीएससी आईटी, बीएससी एनिमेशन, बीएससी बायोटेक, बीएस इंगलिश, बीए साइकोलॉजी, पोलिटिकल साईंस, इकनोमिक्स के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र- छात्राएं प्लेसमेंट की होड़ में शामिल हैं। विवि समूह के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने कहा कि GEGI का मकसद विश्व स्तरीय-गुणवत्ता प्रधान शिक्षा के साथ ही दुनिया की बेहतरीन और दिग्गज MNCs में शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट दिलाना भी है। समूह इस मामले में कामयाब होता रहा है।