
Chetan Gurung
Artificial Intelligence का पहला AI और High Performance Computing Centre राज्य का सबसे बड़ा निजी विश्वविद्यालय Graphic Era बना रहा। तकरीबन हर Field में प्रवेश कर रहे विवि समूह की ये बड़ी छलांग और उपलब्धि होगी।
Dr Kamal Ghanshala (Chairman of Graphic Era group of Institions)
———————
10 करोड़ रूपये से अधिक की लागत इस केंद्र में आएगी। विवि के Silver Jubilee Convention Centre में इसको स्थापित किया जा रहा। यह केंद्र दुनिया की Latest Technology Based राज्य का पहला और देश के अग्रणी केंद्रों में से एक होगा। इसमें एनविडिया के नवीनतम 8 ब्लैकवेल GPU और 1.74 टेराबाइट (TB) GPU Memory का समावेश किया गया है। यह तकनीक 72 पेटाफ्लॉप्स की इनफरेंस परफॉर्मेंस प्रदान करने में सक्षम है।
ग्राफिक एरा का यह कदम उत्तराखंड में AI अनुसंधान एवं विकास को गति देगा। राज्य को तकनीकी नवाचार हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक मजबूत आधार बनेगा। इस केंद्र की मदद से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्मार्ट गवर्नेंस और कई अन्य क्षेत्रों में एआई की मदद से समस्याओं के बेहतरीन समाधान विकसित किए जा सकेंगे।
यह केन्द्र AI के World Leader एनविडिया के सहयोग से बनाया जा रहा है। Graphic Era Group of Institutions के प्रमुख डा. कमल घनशाला ने कहा के समूह का AI केंद्र उत्तराखंड और देश के युवाओं के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है। GE Group नवीनतम तकनीक लाने के साथ ही Next Generation के Innovation को मुमकिन करने के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है।
—वाद-विवाद में मानस गुलाटी सर्वश्रेष्ठ—
…St Judes Winner-Summervalley Runners up
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में All India फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल Inter School Debate प्रतियोगिता में मानस गुलाटी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता और विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों ने भाग लिया। इसका विषय-‘‘शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता(AI) का बढ़ता उपयोग सुविधा संपन्न और वंचित छात्रों के बीच असमानता को बढ़ाता है‘‘ रहा। प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचारों को बेबाकी से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में St Judes School ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। Summer Valley school Runners up रहा। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब मानस गुलाटी (राजा राममोहन रॉय एकेडमी) को मिला। देवांश गुप्ता (सेवन ओक्स स्कूल) रनर अप रहा। इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के निदेशक शहदीप अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहन मौजूद रहे।