
Chetan Gurung
राज्य में भारी Industrial Investment का आगाज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आला अफसरों को बैठक में रुद्रपुर में प्रस्तावित 1 लाख करोड़ रूपये की Grounding Ceremony को बेहतरीन और सफल बनाने के लिए ठोस तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन भव्य और प्रभावशाली होना चाहिए। इसमें कोई कसर न छोड़ी जाए।
सरकार उम्मीद लगाए बैठी है कि इस आयोजन से उत्तराखंड की औद्योगिक प्रगति को नई गति और पहचान मिलेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इस Ceremony के मुख्य अतिथि होंगे। PSD ने कहा कि इस आयोजन से राज्य के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे।
वर्ष-2023 में देहरादून में आयोजित Global Investers Summit में राज्य सरकार को ₹3.5 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से ₹1 लाख करोड़ रूपये के प्रस्तावों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के प्रति निवेशकों ने खासा विश्वास जताया है। PSD ने कहा कि यह आयोजन राज्य की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सजगता और समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, R.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक अजय प्रकाश अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, प्रबंध निदेशक (उद्योग) सौरभ गहरवार उपस्थित थे।