अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

उत्तराखंड की संस्कृति-पारंपरिक धरोहरों को दुनिया के सामने पेश करेगा HoH-CM पुष्कर:Top Hotels में भी खुले Outlets

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के उत्तराखण्ड निवास परिसर में ‘House of Himalayas’ के Outlet का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये राज्य की पारंपरिक धरोहर और जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय राजधानी में ठोस अंदाज में पेश करने का जरिया बनेगा.ये Brand अब देश के प्रमुख Hotels और प्रमुख स्थानों पर भी उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति देश के सामने होगी और स्थानीय उत्पादों को नए बाजार भी प्राप्त होंगे। यह पहल राज्य सरकार की उस दूरदृष्टि का परिणाम है, जिसका उद्देश्य पर्वतीय अंचलों में उत्पादित प्राकृतिक और हस्तनिर्मित वस्तुओं को वैश्विक पहचान दिलाना है। यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा. साथ ही स्थानीय कारीगरों व शिल्पकारों को नए अवसर प्रदान करेगा।

चार धाम यात्रा के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों की ब्रिकी को बढ़ावा देने के लिए 13 से अधिक प्रमुख स्थानों पर आकर्षक फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स शुरू किए हैं.ये नैनी सैनी एयरपोर्ट, पंतनगर एयरपोर्ट, देहरादून हेलीपैड, GMVN केदारनाथ, बद्रीनाथ, हर्षिल, गुप्तकाशी में स्थापित किए गए हैं.

कौडियाला, मसूरी, परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश), स्नो क्रेस्ट (बद्रीनाथ), एटीआई (नैनीताल)-Centrio Mall, तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर भी ये उपलब्ध हैं. मैरियट होटल मसूरी, ताज होटल देहरादून, FRI व LBSNAA मसूरी एवं दिल्ली हाट में भी रिटेल कार्ट्स की स्थापना की जा रही है। सचिव (ग्रामीण विकास) राधिका झा ने बताया कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड उत्पाद houseofhimalayas.com के साथ अमेज़न और ब्लिंकिट सरीखे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। ये BRAND प्रमुख होटल CHAIN में भी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

राधिका ने कहा कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान को बढ़ावा देने तथा उच्च श्रेणी के पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों से जोड़ने के उद्देश्य से ताज (ऋषिकेश, रामनगर), हयात सेंट्रिक, हयात रीजेंसी (देहरादून), मैरियट (रामनगर), वेस्टिन (नरेन्द्रनगर) और JP ग्रुप (मसूरी) सरीखे प्रतिष्ठित होटलों के साथ रणनीतिक साझेदारी की गई है। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड की अवधारणा को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्रस्तुत किया गया था। उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्तअजय मिश्रा और OSD रंजन मिश्र भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button