
Chetan Gurung
Chief Secretary आनंदबर्धन ने आज उत्तराखंड नागरिक उड्डयन (Civil Aviation) की समीक्षा के दौरान देहरादून-उधमसिंह नगर Airport के विस्तारीकरण और पिथौरागढ़ में विमान सेवा संचालन नियमित करने के बाबत जरूरी कार्य तेजी से करने की हिदायत DMs और UCADA-Civil Aviation महकमे के अफसरों को दी।
बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में वर्तमान समय में हवाई सेवाओं के संचालन की वर्तमान स्थिति तथा Air Connectivity बढ़ाने के बाबत संबंधित Airport और Runway निर्माण व इसके विस्तार की प्रगति की जानकारी ली। DM (देहरादून और उधम सिंह नगर) ने देहरादून और पंतनगर Airport के विस्तारीकरण से जुड़े कार्यों की Progress की जानकारी दी।
CS ने दोनों जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि Airport Expansion कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। UDN के DM नितिन भदौरिया को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि को जल्द Clear कर आगे की जरूरी कार्यवाही करें। DM (पिथौरागढ़) विनोद गिरि गोस्वामी को निर्देश दिए कि Airport में Regular Operation के लिए Structure Plan कर के पेश करें।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन के लिए Airport Authority of India (AAI) से Deputation पर और अन्य एजेंसियों से आउटसोर्स के जरिये अफसरों-कर्मचारियों की तैनाती करें। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में निर्देश दिए कि Tunnel की Load Bearing Capacity की IIT-रुड़की अथवा इसी तरह के उच्च तकनीकी संस्थान से जांच कराएं।
आनंदबर्द्धन ने DG (UCADA) सोनिका को राज्य में Air Connectivity बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों का Status पूछा। भविष्य की योजनाओं का विस्तार पूर्वक विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। Meeting में सचिव (Civil Aviation) सचिन कुर्वे व जिलाधिकारी (देहरादून) सविन बंसल उपस्थित थे। UDN और पिथौरागढ़ के DM Virtually मौजूद रहे।