
Chetan Gurung
Chief Secretary आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार कॉरिडोर, ऋषिकेश मास्टर प्लान और शारदा कॉरिडोर पर समीक्षा करते हुए तीनों Projects पर तेजी लाने के निर्देश दिए। इनसे जुड़ी बैठक के दौरान उत्तराखंड निवेश एवं अवसंरचना विकास बोर्ड (UIIDB) ने Presentation दिया।
CS आनंदबर्द्धन (दाएँ) और Principal Secretary R Meenakshi Sundaram
——————–
मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के अंतर्गत सभी प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता निर्धारित की जाए। जिन प्रोजेक्ट्स को शीघ्र धरातल पर उतारने की दरकार है, उनको Top Priority दी जाए। Haridwar Corridor के विकास कार्यों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आस्था से जुड़े क्षेत्रों एवं उनके मूल स्वरूप से लेशमात्र भी छेड़छाड़ ना हो। योजनाओं से जुड़े हितधारकों से लगातार संवाद किए जाएँ।
उन्होंने UIIDB को सम्बन्धित विभागों को योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। ब्रह्मकुंड और महिला घाट के क्षेत्र को बढ़ाने, सती कुंड के पुनर्विकास कार्य में सती कुंड के ऐतिहासिक महत्त्व और उसकी थीम को बनाए रखने के निर्देश भी दिए। हरिद्वार में बहुमंज़िली Parking बनाने के दौरान नदी दर्शन में अवरोध न उत्पन्न होने देने पर ज़ोर दिया।
CS ने शारदा नदी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों की भी प्राथमिकता निर्धारित करने के निर्देश दिए। वन भूमि में ईको टूरिज्म गतिविधियों को शामिल करने को कहा। चंपावत की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट्स को भी शारदा कॉरिडोर में शामिल करने,योजना में टूरिज्म सर्किट के विकास के साथ ही कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड और हेलीपोर्ट के प्रावधान रखने के भी निर्देश दिए।
ऋषिकेश मास्टर प्लान पर ऋषिकेश का मोबिलिटी प्लान और पुराना रेलवे स्टेशन के आसपास प्रस्तावित कार्यों को समग्र रूप से तैयार करने और चंद्रभागा नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए हाईड्रोलॉजी सर्वे कराने की हिदायत दी। बैठक में प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, R राजेश कुमार-चंद्रेश यादव-डॉ. V षणमुगम एवं मुख्य वन संरक्षक PK पात्रो भी उपस्थित थे।
आनन्द बर्द्धन ने ITDA की समीक्षा के दौरान Authority को सशक्त करने पर बल दिया। System Upgrade करते समय अगले 5-7 सालों की जरूरतों के मुताबिक व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए। ITDA में हाईब्रिड मॉडल (SDC और Cloud) अपनाने तथा लगातार अपनी क्षमता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने विभागों की Websites और Applications भी ITDA के जरिये विकसित कराने पर बल दिया।
Director (ITDA) नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि SDC 2.O जल्द तैयार हो जाएगा। इससे ITDA की DATA storage क्षमता बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉक मुख्यालय स्वान नेटवर्क से 100 प्रतिशत जुड़े हैं। साईबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सिस्टम को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। बैठक में सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, बृजेश कुमार संत एवं अपर सचिव रीना जोशी उपस्थित थे।